मंगलवार, 9 अगस्त 2022

बम्होरी कला में हजरत इमामे हसन हुसैन की याद में ताजिया निकाले गए

 प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24

 पलेरा/  ग्राम बम्होरी कला-जनपद पंचायत पलेरा के अंतर्गत ग्राम बम्होरी कला में हजरत इमामे हसन हुसैन की याद में यहां पर ताजिया निकाले गए और जगह-जगह हिंदू मुस्लिम भाइयों के द्वारा लंगर में लुटाऐ गए और यहां पर काफी भीड़ देखी गई और मुस्लिम भाइयों में गम का माहौल देखा गया जिसमें थाना प्रभारी नीतू खटीक एवं पुलिस स्टाफ की चाक-चौबंद व्यवस्था रही जिसमें थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहाड़ी बुजुर्ग ,थरबराना, कंजना,मैं ताजिया निकाले गए जिसमें थाना प्रभारी उपद्रवियों पर कड़ी निगरानी एवं हर पहलुओं पर नजर रखे रही जो ताजिया शांतिपूर्वक  सम्पन्न हुए 

यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक देखा गया सभी लोग ताजियों पर कंधा लगाए हुए देखे गए ताजिया खुशीपुरा मोहल्ले में स्थित बड़े इमामबाड़े से सोसाइटी चौराहा पर बड़ा मुकाम लगा इसके बाद किले के मैदान में एवं हटवाया मोहल्ला होते हुए पाठक पुरा गुदरी मोहल्ला मोचीपुरा किया मोहल्ला होते हुए सभी ताजिया बड़े इमामबाड़ा पर एकत्र हुए उसके बाद सभी ताजिया गंधर्व गंज गड़बऊ नदी के कर्बला शरीफ मैं सभी मुस्लिम भाइयों ने अपने नम आंखों से ताजिया विसर्जन किए जिसमें ताजिया शांति पूर्वक निकालने में अहम भूमिका थाना प्रभारी नीतू खटीक ऐ एसआई रतिराम कौदर आरक्षक वेद प्रकाश शर्मा संगम नायक कमल सिंह सैगर और महिला आरक्षक एवं गणमान्य नागरिक यासीन चौकीदार शेख अब्दुल हमीद हमीद खान पठान पप्पू कंडक्टर शिशुपाल सिंह फौजी सरपंच प्रतिनिधि बृज किशोर मिश्रा उदित नारायण तिवारी कि इस प्रोग्राम मे अहम भूमिका रही।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अनुसूचित जाति वर्ग के वर्ष 2016 में बंद किए गए कन्या बालक आश्रम चालू कराने को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात कर मांग की

  ग्वालियर 26 अप्रैल । विभिन्न समस्याओं को लेकर आज ग्वालियर आगमन पर  ज्योतिरादित्य सिंधिया  केंद्रीय मंत्री को वर्ष 2016 में मध्य प्रदेश शास...