सोमवार, 29 अगस्त 2022

टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक हुई आयोजित

प्रमोद अहिरवार जतारा AD News 24



 टीकमगढ़ / कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाईन तथा टीएल के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, बल्देवगढ़ एसडीएम श्री सौरभ मिश्रा, जतारा एसडीएम श्री संजय जैन सहित संबंधित अधिकारीगण रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हमारा शहर

  बिना फुटपाथ-नाली का शहर है शहर क्या है, रुदाली का शहर है 🙏 नहीं करता है सीधी बात कोई  तमंंचों का दुनाली का शहर है 🙏 यहाँ ऊंचे किले, ऊंचे...