मंगलवार, 6 दिसंबर 2022

मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर" अभियान के तहत लगभग 900 लोगों (बच्चे एवं बड़े) को दिया संदेश






ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग के द्वारा राष्ट्रीय अभियान मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत के अंतर्गत “मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर” अभियान के द्वारा आज विभिन्न स्थान - जी. डी. गोयनका स्कूल, किडीज कार्नर स्कूल, के. एस. नर्सिंग कॉलेज, प्रतीक इंस्टीट्यूट, ब्रह्माकुमारीज़   सिटी सेंटर एवं संगम भवन लश्कर सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।

अभियान में माउंट आबू से पधारे डॉ. बनारसी भाई बी.के. रंजु, बी.के.डॉ. भारती बहन, बी.के. डॉ. गोमती बहन, बी.के. रूपा बहन, ग्वालियर से बी.के. आदर्श दीदी, बी.के.चेतना दीदी बी.के. प्रहलाद, बी.के. जीतू, बी.के. रोशनी सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।

सभी वक्ताओं ने अलग अलग जगह पर नशे से होने वाले दुष्परिणाम को बताया तो साथ ही सभी से संकल्प भी कराए। इसके साथ ही कहा कि कई लोग नशा नही करते   लेकिन यदि परिवार के अन्य सदस्य नशा करते है तो भी यह हमारी जिम्म्मेबारी बनती है कि हम उनको समझाकर धीरे धीरे कम करके छुड़ाएं।

आज  हर वो  व्यक्ति जो नशा करता है वह सोचता है नशा करने से उनकी चिंताएं या परेशानियां कम हो जाएंगी परंतु यह तो खुद के साथ एक धोखा है । नशे से कभी तनाव कम नही होता वल्कि अनेकानेक बीमारियां और हमारे अंदर आ जाती है।

यदि कोई लंबे समय से नशा करता है और इसे छोड़ना चाहता है तो धीरे  धीरे नशे को कम करते करते छोड़ सकते है।

इसके साथ ही सभी को राजयोग मेडिटेशन की टेक्निक्स भी बताई जो हर प्रकार की बुराई से दूर रहने में हमारी मदद करता है।

इस अवसर पर सभी स्कूल एवं कॉलेज के निदेशक एवं प्रिंसिपल मौजूद रहे।

वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई | जिसमें डॉ. ब्रजेश सिंघल, डॉ. जीतेन्द्र अग्रवाल, डॉ. राम भोजवानी, डॉ. हिना, उपस्थित रहीं।

स्कूल के बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से उसके बारे में जाना और प्रैक्टिकल करके भी देखा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

20 मई 2025, मंगलवार का पंचांग

आप का दिन मंगलमय हो *सूर्योदय :-* 05:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:06 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*...