रविवार, 11 दिसंबर 2022

मैं किसी योग्य न था भगवन

 


मैं किसी योग्य न था भगवन, वस नाम पुलकसागर जी जपता था,

लेकर मन में वस एक उमंग, प्रभु नाम पुलकसागर जी भजता था।
मैंने सुना था भगवन स्वयं, भक्तों के कष्ट मिटाते हैं,
और कष्ट नहीं होने देते वे,
अपने समान बना लेते है।
अमृत इनकी वाणी में है, पुलकसागर जी नाम तुमहरा है।
इसे परम तपस्वी गुरु को, सौ सौ बार प्रणाम हमारा है।।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ग्वालियर मो 9425187186 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्री मद भागवत कथा: सुदामा चरित्र मानव जीवन में हर कठिनाई से मुक्त होने की प्रेरणा मिलती है- महंत अयोध्या दास

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख  ग्वालियर/भिण्ड 13 अगस्त :- चित्रकूट परशुराम धाम आश्रम के मार्गदर्शक एवं सन्त श्री श्री 108 सोमेश्वरदास जी महाराज...