रविवार, 18 दिसंबर 2022

नगर परिषद जतारा द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में चलाया गया स्वच्छता अभियान

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

जतारा - जब से नगर परिषद जतारा मैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनुराग (रामजी)-सुनील नायक ने पदभार संभाला है तब से लगातार स्वच्छता की ओर नगर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 12,13,14 व 15 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें वार्ड की महिलाओं को चार प्रकार की कचरा सूखा/गीला/हानिकारक और घातक कचरे के बारे में समझाया गया। साथ ही गीले कचरे से खाद्य प्रक्रिया(hom composting) के बारे में बताया बा अपने आसपास साफ सफाई बनाए रखने एवं किसी भी प्रकार की गंदगी ना करने की शपथ दिलाई गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...