रविवार, 18 दिसंबर 2022

सरपंच ने दिया सीईओ को ज्ञापन, रोजगार सहायक पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

पलेरा-  जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चरी के सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा जनपद सीईओ को एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया है कि रोजगार सहायक राममिलन तिवारी के द्वारा ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है लोगों से काम के बदले में पैसे लिए जा रहे हैं बिना पैसे के लोगों का काम नहीं हो रहा है वही प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया है कि आवास के नाम पर नथुआ रैकवार से ₹5000  और कुंवर लाल यादव से ₹2000 आवास के नाम पर रोजगार सहायक ने लिए हैं  साथ ही ग्राम पंचायत में जो भी लोगों का कार्य होता है वह बिना पैसे के नहीं होता है रोजगार सहायक के द्वारा खुलकर पैसे की मांग की जा रही है वही बताया गया है कि रोजगार सहायक राममिलन तिवारी के द्वारा सरपंच से कहा जाता है कि तुम नाममात्र के सरपंच हो मेरे हिसाब से ही पंचायत के कार्य किए जाएंगे जिसको लेकर सरपंच रोजगार सहायक की मनमानी से परेशान होकर  जनपद सीईओ को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अराजकता की ओर बढता भारत, ब्रेक कौन लगाएगा?

  यदि आप भारत में हैं तो आप कानून को ठेंगे पर रख सकते हैं. किसी को भी सडक चलते पीट सकते हैं, पिट सकते हैं. कहीं भी पेशाब कर सकते हैं, कहीं भ...