शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023

चंदेरा पुलिस के द्वारा की गई वाहन चेकिंग की चालानी कार्यवाही

Aapkedwar news  - अजय अहिरवार  


चंदेरा- पुलिस के द्वारा पूरे टीकमगढ़ जिले लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है जिसमे दो पहिया वाहन और चार पहिये वाहनो की जबरदस्त चेकिंग की जा रही है पुलिस प्रशासन के द्वारा वाहन चालको को बार बार समझाईस दी जा रही है की बिना सीट बेल्ट और हेल्मेट के कार और वाईके रोड पर ना चलाये और होने वाली दुर्घटना से बचे। क्योकी आप अपने परिवार मे किसी के भाई किसी के बेटे और किसी के पिता है आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है इसलिये ट्राफीक नियमो का पालन करे इसी तारतम्य मे आज चंदेरा पुलिस और जेवर पुलिस के द्वारा उपरारा महावीर तिगेला पर वाहनो की चेकिंग की गई और लोगो को बिना हेल्मेट गाड़ी ना चलाने की अपील की गई आज चंदेरा पुलिस द्वारा लगभग 6 लोगो पर चलानी की कार्यवाही की गई चंदेरा ए एस आई सुकरात राय और स्टाफ द्वारा लोगो को समझाईस दी गई की बिना हेल्मेट गाड़ी ना चलाये और चालानी कार्यवाही से बचे चालान काटना पुलिस का उददेश्य नही है बल्कि आपको नियमो से चलना चाहिए आपकी सुरक्षा ही पुलिस का मुख्य उददेश्य है इस कार्यवाही मे ए एस आई सुकरात राय,आरक्षक जयकान्त प्रजापति,योगेन्द्र दांगी,राजवीर सिंह,आलोक की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नगर निगम आयुक्त ने किया जल भराव वाले स्थानों का निरीक्षण

       अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ग्वालियर  14 जुलाई । नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने साफ सफाई व्यवस्था एवं जल भराव वाले स्थान...