शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

बम्होरी कला से लोग मक्का मदीना हज उमरा करने के लिए हुए रवाना।

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार


टीकमगढ़ जिले के बम्होरी कला से समाजसेवी अख्तर मसूद अंसारी एवं उनकी पत्नी आयरा बानो शनिवार को मक्का मदीना हज उमरा करने के लिए रवाना हो गई है। अंसारी जी ग्राम के बीएसएनल टावर पर लाइनमैन के पद पर रहे और सेवानिवृत्त होने पर समाज सेवा का काम करते रहे इसी दौरान अंसारी जी को मक्का मदीना से बुलावा आया है और इसी को लेकर आज शनिवार को ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं हिंदू मुस्लिम भाइयों ने फूल मालाएं पहनाकर घर-घर स्वागत किया । और डीजे गाने बाजे के साथ हटवाड़ा खुशीपुरा मोहल्ला होते हुए काफी भीड़ के साथ बस स्टैंड से मक्का मदीना के लिए रवाना किया और सभी हिंदू मुस्लिम भाइयों देश में अमन चैन शांति के बारे में और  और अपनी अपनी दुआओं के बारे में बोला गया और हज उमरा के लिए रवाना किया।

इसी दौरान यहां पर उपस्थित

महेश पाल सिंह परिहार, बलवान सिंह चंदेल, सत्येंद्र सिंह परिहार, पुष्पेंद्र सिंह परिहार उर्फ रिंकू राजा, संदीप सिंह परिहार, कृष्ण पाल सिंह चंदेल, गुलाब सिंह राय, शेख अब्दुल हमीद, अजीत खान मंसूरी, उद्दीन खान माते , भुल्लन खान मंसूरी , रफीक खान मंसूरी ,शमशाद शाह, शेख बशीर, शेख हमीद, आजाद खान उर्फ छोटू एवं भारी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनसुनवाई में किया जनसमस्याओं का निराकरण

  रविकांत दुबे जिला प्रमुख 'आपके द्वार न्यूज '  ग्वालियर 23 अगस्त । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालिय...