शुक्रवार, 24 मार्च 2023

किसान परेशान, भाजपा सरकार मदमस्त : ओलावृष्टि से 70 प्रतिशत हुई फसल नुकसान का मुहावजा दे सरकार किरण अहिरवार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा के ग्राम कनेरा, मोथी, गन्धर्वगज, टीला नरैनी मे प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार ने किसानों से मुलाकात कर खेतों मे जाकर फसलों को देखा। 

कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार ने कहा कि आज किसान परेशान है।ओलावृष्टि से 70 प्रतिशत हुई फसल नुकसान का सभी किसानों के फसलों का आंकलन कर सरकार जल्द से जल्द मुहावजा राशि दे। किसानो ने कहाँ कि अभी हवा हवाई का काम अधिकारी और कर्मचारी मिलकर कर रहे है । किसान 1 एकड़ में 20000 हजार रुपये की लागत लगाता है और कमाते है 40000 हजार रूपये, यानि पांच हजार महीने और इस ओलावृष्टि से हुई फसल उल्टा किसान घर से लगायेगा और खेतों की सफाई करेगा। 

किसान भाई कहता है कि मुंह देखी इस सरकार मे हो रहा है। 

किरण अहिरवार ने कहा कि मैने खेतों में जाकर फसल को देखा की राई तो आधी खत्म हो गई और गेहूं पूरी तरह से पसर गयें और जो बचा है वो दाने काले पड जायेंगे। गाँव में भ्रमण के दौरान जिला सचिव सुरेश रजक बम्हौरी कला, रविन्द्र कुशवाहा, सोनू अहिरवार, रामकिसन पाल, बालाराम प्रजापति, मनोहर यादव, अवधेश यादव और किसानों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपास्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बाबाओं का स्वर्ग क्यों है हिंदुस्तान?

  दुनियां में यदि बाबाओं के लिए कोई स्वर्ग है तो वो है हिंदुस्तान. हिंदुस्तान में किसी भी उम्र, जाति या मजहब का बाबा रातों-रात करोडपति हो सक...