मंगलवार, 14 मार्च 2023

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में 95 आवेदकों की हुई सुनवाई

  


कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार लगभग 95 आवेदक अपनी समस्यायें लेकर पहुँचे। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। 

जनसुनवाई में बहुत से जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया गया। साथ ही जमीन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये संबंधित एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में लगभग 70 आवेदन दर्ज किए गए। साथ ही दो दर्जन से अधिक आवेदन निराकरण के लिये विभागीय अधिकारियों को सीधे सौंपे गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नहाते समय चेकडैम में डूबा किशोर, मौके पर हुई मौत

  पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :-  बम्हौरीकलां थानाक्षेत्र अंतर्गत एक किशोर नहा...