मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

व्यापारी कैलाश गोयल की हत्या के बाकी आरोपी 24 से 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिए जाएंगे: नरेंद्र सिंह तोमर

कैट पदाधिकारियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन दिया



ग्वालियर 4 अप्रैल मंगलवार I बामौर के मैन बाजार में महावीर क्लॉथ स्टोर के संचालक कैलाशी ओमप्रकाश गोयल की बीच बाजार गोली मार कर की गई हत्या पर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर को ज्ञापन दिया। कैट ग्वालियर के जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी एवं जिला महामंत्री मनोज चौरसिया ने बताया कि यह घटना सिर्फ एक व्यापारी की हत्या की घटना नहीं है यह पूरे सिस्टम पर तमाचा है। अगर अपराधियों और आसमाािजक तत्वों पर अंकुश लगाना है तो उन् पर प्रभावी कार्यवाही करनी होगी।*

*श्री तोमर ने कैट पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि बचे हुए आरोपी 24 से 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिये जायेंगे*

*इस अवसर पर कैट के प्रदेश महामंत्री रवि गुप्ता, मुकेश अग्रवाल हरिओम, कैलाश चंद्र अग्रवाल उपस्थित थे।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें