गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने वार्ड क्रमांक 3 व 4 के पार्षदों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया

 

ग्वालियर | नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने वार्ड क्रमांक 3 व 4 के पार्षदों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान निगमायुक्त को वार्ड क्रमांक 3 में पार्क में गंदगी मिली जिसे लेकर निगमायुक्त ने तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्को को और अधिक बेहतर बनाने के निर्देश निगमायुक्त ने दिए है।

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने संत कृपाल सिंह आश्रम के पास से निरीक्षण किया इस दौरान पार्षद श्रीमती मंजू दिग्विजय सिंह राजपूत मौजूद थे। इस दौरान पार्षद ने निगमायुक्त को वार्ड का निरीक्षण कराया जिसमें अधिकांश स्थल, कालोनियों में सफाई मिली। पानी की टंकी पर पुराने पार्क में गंदगी मिली जिसे निगमायुक्त ने तत्काल साफ कर पार्क को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद वार्ड क्रमांक 4 का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पार्षद श्रीमती रेखा चंदन राय मौजूद थीं। इस दौरान वहां पर भी सफाई मिली। कुछ कर्मचारी अनुपस्थित मिले, निगमायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से फोन कर उनके नहीं आने का कारण पूछो। इसके बाद विनय नगर सेक्टर 4 में पार्क का निरीक्षण कर वहां पर और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके बाद आनंद नगर में बडा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, एचओ श्री वैभव श्रीवास्तव, पार्क अधीक्षक महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मुकेश बंसल आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरटीओ ने बस स्टैण्ड में की यात्री बसों की चैकिंग

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  चैकिंग के दौरान 4 बसों में आपातकालीन द्वार के समक्ष की सीटों को किया गया जप्त एक बस का फिटनेस किया गया...