गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

अजाक विकास संघ ने कलेक्ट्रेट पर दिए जा रहे धरना आंदोलन का समर्थन किया

आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर के दलित आदिवासी विरोधियों को निलंबित करने छात्रवृत्ति में करोड़ों का घोटाला करने के आरोपियों को जांच से पूर्व  निलंबित करने गलत तरीके से दिए गए प्रभार को हटाने सहित 22 सूत्रीय मांगों सहित सभी लंबित मांगों का निराकरण कराने के लिए दलित आदिवासी महापंचायत सहरिया विकास परिषद अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के अखिल भारतीय परिसंघ मध्य प्रदेश दलित समाज परिषद द्वारा कार्यालय कलेक्ट्रेट ग्वालियर पर दिए जा रहे धरने का और उनकी मांगों का आंदोलन का अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी विकास संघ पूर्ण रूप से समर्थन करता है I अजाक विकास संघ के  जिला अध्यक्ष गुलाब gharon  कार्यवाहक जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जाटव ने कहा की आजक समर्थन में 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को अनिश्चितकालीन धरने पर भी बैठकर समर्थन देगा I 





अजाक विकास संघ जिला ग्वालियर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आरटीओ ने बस स्टैण्ड में की यात्री बसों की चैकिंग

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  चैकिंग के दौरान 4 बसों में आपातकालीन द्वार के समक्ष की सीटों को किया गया जप्त एक बस का फिटनेस किया गया...