बुधवार, 5 अप्रैल 2023

अपर कलेक्टर जिला निवाड़ी एस.के .अहिरवार(ADM) को सेवानिवृत्ति पर अजाक्स ने सम्मानित कर दी भावभीनी विदाई

 aapkedwar news अजयअहिरवार 

निवाड़ी-जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ द्वारा जिला शाखा निवाड़ी द्वारा जिला निवाड़ी के जन-जन के चहेते कुशल प्रशासनिक क्षमता रखने वाले,समय के पाबंद,कई बार प्रशानिक अमला को मुश्किल घड़ी में अपनी कार्य कुशलता एवम निपुड़ता से समाधान करने वाले, अंतिम पंक्ति में खड़े आम आदमी की हर मुश्किल को एक क्षण में स्पॉट पर ही सुलझाने वाले निवाड़ी एवम् पडौसी जिले टीकमगढ़ मे जान जन के चहेते सरल स्वभाव ,मृदुभाषी एस के अहिरवार अपर कलेक्टर जिला निवाड़ी को सेवानिवृत्ति पर शॉल श्रीफल एवम् स्मृति चिन्ह देकर अजाक्स द्वारा सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई।अपर कलेक्टर एस.के .अहिरवार के व्यक्तित्व एवम् कृतित्व तथा उनके कार्यकाल को सदैव याद किया जाएगा। एस. के .अहिरवार अपर कलेक्टर जिला निवाड़ी का राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष अजाक्स,राममूर्ति अहिरवार नवनियुक्त कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अजाक्स, उमा अहिरवार जिला महासचिव,प्रो.पदम नारायण बौद्ध शासकीय महाविद्यालय पृथ्वीपुर,अखिलेश अहिरवार जिला महासचिव एवम् अजाक्स के पदाधिकारीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...