शनिवार, 8 अप्रैल 2023

प्रमुख सचिव एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन ने देखे शहर के विभिन्न विकास कार्य, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 ग्वालियर| नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन भरत यादव ने आज शनिवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान शहर के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नगर निगम हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन भरत यादव ने सर्वप्रथम थाटीपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड की पुनरघनत्ववीरण योजना का अवलोकन किया। इसके साथ ही मानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना की इकाइयों को देखा। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा महाराज बाड़े पर स्मार्ट सिटी के डिजिटल म्यूजियम का अवलोकन किया तथा स्मार्ट सिटी द्वारा प्रस्तावित नया दौलतगंज मार्किट का अवलोकन किया व इस मार्किट में बनाई जाने वाली पार्किंग के कम क्षेत्र को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही गोरखी में बनाई जा रही स्मार्ट पार्किंग का अवलोकन किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नगर निगम आयुक्त ने की चंबल से पानी लाने की समीक्षा

ग्वालियर 12 मई । नगर निगम आयुक्त श्री संघप्रिय ने सोमवार को चंबल से पानी लाने की योजना में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा नि...