ग्वालियर। अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा तीन दिवसीय आयोजन 28 जुलाई से महाराजा अग्रसेन भवन आश्रम हरिद्वार में किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने बताया कि तीन दिवसीय मां गंगा चुनरी महोत्सव आयोजन में 28 जुलाई को सुबह 11 बजे हरिद्वार में हर की पौड़ी पर मां गंगा चुनरी शोभायात्रा निकाली जाएगी और 120 शहरों के संस्था प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय अग्रबंधु भी इस शोभायात्रा में शामिल होंगे।
ग्वालियर से नेहा अग्रवाल, रचना लोहिया, विशाखा अग्रवाल, कविता मंगल, शशि सिंघल, वर्षा अग्रवाल, पदमा अग्रवाल, नीलम शाह, पूनम अग्रवाल, मीना अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, सविता गर्ग, दीप्ति बंसल, रेखा अग्रवाल हर्षिनी जैन, अल्का बंसल, बबीता अग्रवाल, ममता ऐरन, ओमप्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, मुकेश सिंघल, कमलेश बाबू मंगल, विजय गोयल, गिर्राज अग्रवाल सहित अनेकों अग्रबंधु चुनरी शोभायात्रा के लिए 27 जुलाई को रात्रि में ग्वालियर से रवाना होंगे। 29 जुलाई को गंगा चुनरी महोत्सव के दूसरे दिन अग्रबंधु श्रषिकेश पहुंचकर मां का पूजन करेंगे और तीसरे दिन 30 जुलाई को मां गंगा मैया की महाआरती में सभी अग्रबंधु शामिल होंगे। इसी सन्दर्भ में 21 जुलाई को सिटी प्लाजा शिन्दे की छावनी पर सभी सदस्यों की एक बैठक भी आयोजित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें