बुधवार, 5 अप्रैल 2023

डॉ अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ग्वालियर की संगठनों से अपील

ग्वालियर 5 अप्रैल / डॉ अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ग्वालियर के डॉ राजेश गौड़ डॉ जवर सिंह अग्र नरेंद्र चौधरी दारा सिंह कटारे केएस निगम डा राजेश पिप्पल आरपी बसेड़िया लक्ष्मण सिंह गुलाब घारोन गजेंद्र वगुलिया आदिवासी सोनू दादोरिया प्रेम नारायण आजाद आदिवासी जसराम बरेलिया उत्तम कुमार बंसोरिया लक्ष्मीनारायण जाटव एन डी मोर्य आशीष रायपुरिया तरुण राजोरिया रमन कुमार अम्ब राजेंद्र पछवार विनोद कुमार कांत राजवीर मौर्य सीताराम आदिवासी आदि ने ग्वालियर के समस्त सामाजिक संगठन और अधिकारी कर्मचारी संगठनों से अपील की है कि सभी सामाजिक संगठनों चल समारोह समितियों एवं जो भी चल समारोह निकाल रहे हैं उनसे अपील है करती है कि ग्वालियर वासियों को डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल अंबेडकर पार्क फूलबाग ग्वालियर को सभी अंबेडकर वादियों को तीर्थ स्थान मानना चाहिए इसलिए एक ऐतिहासिक मेला इस स्थान पर  बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल 2023 के अवसर पर लगना चाहिए सभी चल समारोह को इसी स्थान पर आना चाहिए और अपने भारत के संविधान निर्माता दलित आदिवासी पिछड़े वर्ग सहित सर्वहारा वर्ग का उत्थान करने वाले बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर साहब की प्रतिमा पर माला अर्पण फूल बाग अंबेडकर पार्क में ही करना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आजकल डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं ज्योतिरादित्य

  चौंकिए मत! आज का शीर्षक सौ फीसदी सही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आजकल मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर लट्टू हैं. वे इससे...