रविवार, 9 अप्रैल 2023

डॉ.अंबेडकर जयंती ऐतिहासिक रूप से मना ई जाएगी भंडारा भी किया जाएगा - संदीप सोलंकी



जयंती समारोह समन्वय समिति ग्वालियर की  बैठक संपन्न 

 ग्वालियर 9 अप्रैल / भारत के संविधान के निर्माता भारत रत्न दलित आदिवासी ओबीसी सहित सर्वहारा वर्ग के उद्धारक भगवान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्म उत्सव 14 अप्रैल 2023 को ग्वालियर में ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा जयंती को मनाने के लिए आज 9 अप्रैल 2023 को इंडियन कॉफी हाउस मैं डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ग्वालियर की आयोजित की गई उक्त जानकारी आज प्रेस को जारी विज्ञप्ति में डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समिति ग्वालियर के सदस्य एवं अध्यक्ष छात्र संघ के जिला अध्यक्ष संदीप सोलंकी ने दी है बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ग्वालियर एवं अजाक विकास संघ तथा तमाम सामाजिक अधिकारी कर्मचारी संगठनों  के संस्थापक संरक्षक अध्यक्ष अंबेडकरवादी सामाजिक नेता डॉक्टर जवर सिंह अग्र ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आय का समाज हित में 20 परसेंट खर्च करना चाहिए तभी सच्चे अंबेडकरवादी होंगे अन्यथा जय भीम बोलने से अंबेडकरवादी नहीं होते हैं अंबेडकर के विचारों पर चलना पड़ता है अंबेडकर साहब द्वारा किए गए पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है किस समिति द्वारा ग्वालियर के तीर्थ स्थान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क फूलबाग में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है साथ ही समिति द्वारा अपील की गई है कि जो भी साथी भंडारे में शामिल हो सकते हैं ऐसे सामाजिक संगठन अधिकारी कर्मचारी संगठन 11 अप्रैल 2023 दोपहर 12:00 बजे तक समिति के सदस्यों से संपर्क कर शामिल हो सकते हैं डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की बैठक में दारा सिंह कटारे डीएन नार्वे रामप्रसाद बसेड़िया लक्ष्मीनारायण जाटव जसराम बरेलिया लक्ष्मण सिंह एनडी मोर्या गुलाब घारोन सोनू दादोरिया विनोद पटेल प्रेम नारायण आदिवासी गजेंद्र बगुलिया विनोद कांत राजेंद्र पछवार संदीप सोलंकी आदि बैठक में उपस्थित रहे और सभी ने अपने विचार व्यक्त किए बैठक की कार्रवाई का संचालन राजेंद्र पछवार जी ने किया तथा आभार व्यक्त एनडी मौर्य ने व्यक्त किया I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मप्र के सनकी मंत्रियों का इलाज कौन करेगा?

  मप्र की भाजपा सरकार में सनकी मंत्रियों की संख्या लगातार बढ रही है लेकिन इनका इलाज कोई नहीं कर पा रहा है. डॉ मोहन यादव सरकार के तमाम मंत्री...