बुधवार, 24 मई 2023

25 मई को MPCCI के 118वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित होने वाले स्थापना दिवस एवं उद्यम अवार्ड समारोह स्थगित

  25 मई,23 को MPCCI के 118वें स्थापना दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित होने वाले स्थापना दिवस एवं उद्यम अवार्ड समारोह जो कि सायं 7.30 बजे से आयोजित होने वाला था । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री, श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया थे, परन्तु श्री सिंधिया जी के अस्वस्थ हो जाने के कारण उक्त कार्यक्रम को स्थगित किया गया है । 26 मई,23 को आयोजित होने वाले दोनों कार्यक्रम यथावत, निर्धारित समय पर होंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...