शनिवार, 27 मई 2023

चौकी खिरिया पुलिस की कार्यवाही हत्या के प्रयास के 4 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम व एसडीओपी बी. डी. त्रिपाठी के द्वारा लगातार अपराधियो को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य मे दिनांक 26.05.23 को चौकी खिरिया पुलिस द्वारा थाना कोतवाली के अप.क्र. 241/23 धारा 323,325,307,294,506,34 ताहि. के आरोपी किशोरी यादव, माधव उर्फ महादेव यादव , भोलू राम यादव व भूपेंद्र उर्फ कल्लू यादव को धारा 307 आईपीसी इजाफा होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार, चौकी प्रभारी खिरिया उनि आकाश रूसिया सउनि मोहन लाल प्रजापति सउनि बालकृष्ण नायक प्रआर आनंद प्रआर सुनील राय प्रआर ब्रजमोहन पाराशर आर संतोष वर्मा आर अरविंद राय व आर अभय पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नगर निगम आयुक्त ने किया जल भराव वाले स्थानों का निरीक्षण

       अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ग्वालियर  14 जुलाई । नगर निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय ने साफ सफाई व्यवस्था एवं जल भराव वाले स्थान...