शनिवार, 20 मई 2023

टीकमगढ़ पुलिस ने किया पैदल भ्रमण

 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

पुलिस महानिदेशक महोदय  मध्य प्रदेश द्वारा  जनसामान्य में  सुरक्षा की भावना बनाए रखने तथा पुलिस की सड़कों पर उपस्थिति बढाने हेतु मध्य प्रदेश पुलिस के समस्त जिला मुख्यालय एवं समस्त थाना , चौकी स्तर पर पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में आज टीकमगढ़ जिले के मुख्यालय एवं समस्त थाना/चौकी स्तर पर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पैदल गश्त की गई। टीकमगढ़ नगर में पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी के नेतृत्व में लगभग 150 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा नगर  के व्यस्ततम एवं संवेदनशील क्षेत्रों में  कैफे,पान दुकान, होटल,ढाबे,लॉज आदि को चैक किया गया तथा क्षेत्र के जनसामान्य से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।

 इस दौरान अतिरिक्त पुलिस. अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, अनु अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री बीडी त्रिपाठी, डीएसपी महिला सेल सुश्री प्रिया सिंधी, एफएसएल अधिकारी श्री प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय, थाना यातायात प्रभारी श्रीमती पूर्णिमा मिश्रा,थाना कोतवाली प्रभारी श्री मनीष कुमार, सूबेदार उत्तम सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारी  उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सोमवार 12 मई 2025, का पंचांग

*सूर्योदय :-* 05:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उ...