शनिवार, 29 जुलाई 2023

जतारा में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सीपी मित्तल का हुआ जोरदार स्वागत

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़।  जतारा नगर में स्थित आदित्य होटल में विशाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सीपी मित्तल उपस्थित रहे। सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं किरण अहिरवार अपने समर्थकों के साथ शामिल रहीं। इस दौरान कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार ने सभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा निर्देशित योजनाओं जैसे पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर 5 हॉर्स पावर की किसानों को विद्युत फ्री पेंशन को दोगुना करना और कार्यकर्ताओं किसानों पर लगे झूठे मुकदमों को मध्य प्रदेश मैं सरकार बनते ही वापस लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें