गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

जिला शिक्षा अधिकारी दतिया के खिलाफ कार्रवाई करने अजाक विकास संघ ने ज्ञापन सौंपा

ग्वालियर l  जिला दतिया में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मनमानी और भ्रष्टाचार के माध्यम से वरिष्ठ शिक्षकों को यानी उच्चतर माध्यमिक अध्यापकों को प्राचार्य का प्रभार न देकर कनिष्टों को प्रभार दिया जा रहा है इसके विरोध में अजाक विकास संघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष डा जवर सिंह अग्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दीपक सिंह आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर को ज्ञापन सौंप कर चर्चा की ज्ञापन में वर्ष 2020 से दिए गए संपूर्ण परिवार की जांच दोषी पाए जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी दतिया के खिलाफ कार्रवाई करने तथा प्रभार   देने में आरक्षण नियमों का पालन करने  वरिष्ठ शिक्षकों को प्रभार देने की मांग की गई है  l ज्ञापन पर से कमिश्नर ग्वालियर द्वारा कलेक्टर दतिया को संपूर्ण प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भरोसे का दूसरा नाम है सोफिया कुरेशी

  मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच ...