गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023

चंदेरा थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही अवैध कट्टे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

     अजय अहिरवार aapkedwar news               


      चंदेरा-पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासवानी अपराधो पर नियन्त्रण करने के लिये थाना प्रभारीयो को लगातार निर्देशित कर रहे है इसके फलस्वरूप अपराधो पर काफी हद तक लगाम लग रही है टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी जी के द्वारा अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन मे लगातार कार्यवाहिया की जा रही है जिससे  थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे कार्यवाहियो को लेकर सुर्खियो मे छाये हुए है इनके द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाहिया देखने को मिल रही है इसी तारतम्य मे आज एक युवक को स्यावनी तिगेला से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जो अवैध 315 का कट्टा व एक जिन्दा कारतूस लिये घूम रहा था व्यक्ति किसी गम्भीर अपराध को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था उपयुक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चंदेरा अंकित दुबे,सहायक उप निरीक्षक रामपाल सिंह,रामचंद नायक,काशीराम,वेद प्रकाश शर्मा,राजवीर सिंह,सोनाली की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेटे से बतरस

युद्ध विराम हो गया बेटा  चोखा काम हो गया बेटा 🌹 उनकी कटी नासिका लेकिन  अपना नाम हो गया बेटा 🌹 सेना का कुल तीन दिनों में  प्राणायाम हो गया ...