शनिवार, 24 फ़रवरी 2024

अवैध कट्टा,कारतूस सहित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 अजय अहिरवार aapkedwar news 

चंदेरा//थाना प्रभारी चंदेरा अंकित द्विवेदी को बड़ी सफलता हाथ लगी है चंदेरा थाना अन्तर्गत ग्राम फतेह खिरक के निवासी आरोपी शैलेंद्र यादव को अवैध कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की आरोपी अवैध हथियार लिये पहाड़ी के पास घूम रहा है थाना प्रभारी अंकित दुबे ने मामले को गम्भीरता से लिया और हमराह पुलिस स्टाफ के साथ मुखबिर के द्वारा बताये स्थान पर दबिस देकर आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित कासवानी  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना चंदेरा पुलिस द्वारा आज चंदला पहाड़ चंदेरा के पास से आरोपी शैलेंद्र यादव के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा कारतूस सहित जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आमर्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी शैलेंद्र यादव को मौके से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अंकित दुबे थाना प्रभारी चंदेरा सहायक उप निरीक्षक दयाराम चक्रवर्ती  सहायक उप निरीक्षक रामपाल सिंह परिहार आरक्षक वेद प्रकाश शर्मा आरक्षक अरविंद की महत्वपूर्ण भूमिका रही I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रविवार 11 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:34 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...