मंगलवार, 19 मार्च 2024

बिजली का बिल जमा न करने पर हुई कुर्की की कार्यवाही


बिजावर वितरण केंद्र के अंतर्गत आने वाले भारतपुरा ग्राम में बिजली बिल जमा न करने पर कुर्की की कार्यवाही की गई,भारतपुरा ग्राम के उपभोक्ता मुन्नी सेन का बिजली बिल Rs48420 रुपए था, जिसमे बिजली विभाग के अधिकारियो ने संबंधित को अनेकों बार पत्र से बिजली बिल जमा करने का अनुरोध किया गया पर संबंधित ने बिजली बिल जमा नहीं किया सारे पत्रों को नजअंदाज किया गया I 

मार्च का महीना होने की वजह से विभाग पर उच्च अधिकारियो का भी दबाव है, जिसमें मजबूरन माननीय सहायक अभियंता के निर्देश अनुसार समस्त स्टाफ के द्वारा संबंधित ग्राम का बिजली बिल जमा कराया गया एवं मुन्नी सेन भारतपुरा के ट्रैक्टर को जप्त करके कुर्की की कार्रवाई की गई I 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

उठाइये कदम ,हम सब एक साथ हैं

  पहलगाम नृशंस हत्याकांड के बाद भारत सरकार को जो जरूरी कदम उठाने हैं ,वो उठाये,इस मुद्दे पर पूरा देश सरकार के साथ है। लेकिन शर्त ये है कि सर...