ग्वालियर संभाग में मंजूर हुईं 536 गौशालाओं में से 393 बनकर तैयार

ग्वालियर / ग्वालियर संभाग में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत गौशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत मनरेगा (महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के संयोजन से संभाग में कुल 536 गौशालायें मंजूर हुई थीं। इनमें से 393 गौशालायें बनकर तैयार हो गई हैं। साथ ही 129 गौशालायें निर्माणाधीन हैं।

संभाग के ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री गौसेवा योजना के तहत 33 गौशालाओं का निर्माण किया गया है। इसी तरह दतिया जिले में मंजूर हुईं 136 गौशालाओं में से 85, शिवपुरी में 182 में से 133, गुना में 70 में से 47 एवं अशोकनगर जिले में मंजूर हुईं 115 गौशालाओं में से 95 गौशालायें पूर्ण हो चुकी हैं। साथ ही कुल 129 गौशालाओं का निर्माण जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

करंट लगने से 23 वर्षीय नव विवाहित युवती की हुई मौत

पति की लम्बी उम्र के लिए रखा था करवा चौथ का व्रत लेकिन खुद का जीवन हुआ खत्म aapkedwar news अजय अहिरवार चंदेरा–महिला ने पति की लम्बी उम्र के ...