मंगलवार, 2 जुलाई 2024

श्रद्धा पर्वत पर कलेक्टर ने श्रद्धा-भाव के साथ रोपे पौधे

 

सफल वृक्षारोपण की मिसाल बनी है यह पवित्र पहाड़ी 

शहर में चन्द्रबदनी नाका क्षेत्र में झाँसी रोड़ थाने के पीछे स्थित पहाड़ी सफल वृक्षारोपण की मिसाल बनी है। यह पहाड़ी श्रद्धा पर्वत के नाम से जानी जाती है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने मंगलवार को यहाँ आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने श्रद्धा भाव के साथ और मंत्रोच्चारों के बीच बेलपत्र का पौधा रोपा। 

श्रद्धा पर्वत की खाली जगह पर इस साल विभिन्न प्रजातियों के 301 पौधे रोपे जा रहे हैं। इनमें बेलपत्र, आंवला, पाखर, आम, जामुन व जामफल इत्यादि प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। पौधरोपण के दौरान कलेक्टर श्रीमती चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण की हर पहल में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा जिले में सरकार की मंशा के अनुरूप “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत समाज व सरकार के साझा प्रयासों से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम बनाया गया है। अभियान के तहत लगभग 15 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है। 

श्रद्धा पर्वत पर मंगलवार को आयोजित हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान हनुमान टेकरी के महंत श्री दिनेश शर्मा व श्री अरुण शर्मा उपस्थित थे। पौधरोपण के दौरान आचार्य गंगाचार्य शास्त्री जी ने मंत्रोचार किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सर्वश्री सुनील पाठक, नासिर गौरी व श्री विनोद शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश से संवाद क्यों नही कर रहे प्रधानमंत्री जी?

  ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ते तनाव के बीच देश, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात जानने को बेचैन है. आपरेशन सिंदूर शुरू हुए तीन दिन ...