कांग्रेसजनों ने स्वागत कर अगवानी की, नई दिल्ली के लिए रवाना किया
ग्वालियर 18 अगस्त। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तमिलनाडु के पेरंबदूर से राजीव गांधी ज्योति यात्रा प्रारंभ हुई, जो देश प्रदेश के विभिन्न शहरों से होती हुई ग्वालियर पहुंची जहां पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा के नेतृत्व एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल जौहरे, 16 ग्वालियर पूर्व विधायक डॉ. सतीश सिंह सिकरवार, 14 ग्वालियर ग्रामीण विधायक साहब सिंह गुर्जर की उपस्थिति में कांग्रेसजनो ने यात्रा का स्वागत कर अगवानी की, यात्रा में आए यात्रियों ने रात्रि विश्राम ग्वालियर में किया, कांग्रेसजनो ने प्रातः राजीव गांधी ज्योति यात्रा को दिल्ली के लिए रवाना किया, यात्रा का समापन दिनांक 20 अगस्त श्री राजीव जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री राजीव गांधी जी को नमन कर होगा।
राजीव ज्योति यात्रा की अगवानी करने वालो में कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, यूवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हेवरन सिंह कंसाना, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार जैन, सौरभ जेन, नीरज यादव, संजीव दीक्षित सहित अनेक कांग्रेसजन सम्मिलित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें