स्वप्निल तिवारी बने जिला जनसंपर्क विभाग के सांसद प्रतिनिधि

Aapkedwar news–अजय अहिरवार                               टीकमगढ़–आज सांसद निवास पर टीकमगढ़ जिले की केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी की दूसरी सांसद प्रतिनिधि टीकमगढ़ की लिस्ट जारी हुई, जिसमें सक्रिय भाजपा नेताओं को सांसद प्रतिनिधि बनाकर विभाग सौंपा गया है, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी स्वप्निल तिवारी को जिला जनसंपर्क विभाग में सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है,जो अन्य प्रतिनिधियों में कम उम्र के सांसद प्रतिनिधि हैं,जो भाजपा संगठन पदाधिकारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं और नगर में समाजसेवा से जुड़े हैं ,वह समाजसेवी रहे स्व. पुत्तीलाल तिवारी कारी के पोते है।स्वप्निल तिवारी एक अच्छे राष्ट्रवादी लेखक व कवि के रूप में भी जाने जाते हैं। 

जनसंपर्क विभाग में सांसद प्रतिनिधि बनने पर स्वप्निल तिवारी ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार व सभी सहयोगियों का हदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हैं, उन्होंने जो मुझ पर विश्वास पूर्वक जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी मेहनत- लगन के साथ ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा जनसंपर्क विभाग कई मयानों में सूचना तंत्र का कार्य करता है जिससे सभी विभागों व आम जनता के बीच समन्वय बना  रहता है। जनसंपर्क विभाग को केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार जी के विकास की मंशा अनुसार सभी प्रकार से सहयोग कर उत्कृष्ट कार्य के साथ आगे ले जाएंगे व जिले के युवाओं को सूचना तंत्र से कनेक्ट कर जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे, जिससे जानकारी के अभाव में कोई भी सरकारी सुविधाओं से वंचित न रहे। 

सांसद प्रतिनिधि बनने पर सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर खुशी जताई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:20 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:54 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...