रविकांत दुबे
सिद्ध पीठ श्री गंगा दास जी की शाला में पूरन बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी राम सेवक दास जी महाराज जी के पावन सानिध्य में श्राद्ध पक्ष के पावन अवसर पर श्री मद भागवत कथा में पूज्या सरस्वती पूर्णिमा जी ने बताया की राम से बड़ा राम का नाम है प्रभु के नाम श्रवण से जीवन की हर व्यथा मिट जाती है प्रभु की कथा सुनना ही पवित्र श्राद्ध पक्ष माह की बास्तविक सफलता है । श्राद्ध पक्ष में श्रीमद भागवत कथा सुनने और कराने से हमारे पित्रों को तृप्ति प्राप्त होती है और वो प्रसन्न होते हैं जिस कारण हमारे जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि निरंतर बनीं रहती है।
पूज्या सरस्वती पूर्णिमा जी ने कथा में बताया की नाम के सहारे से केवल 5बर्ष की आयु में ध्रुव जी ने भगवान के परम पद को प्राप्त कर लिया ओर मात्र नाम के प्रभाब से अजामिल जेसे पापी का भी उधार होगया इसीलिए बड़ी शाला में कलयुग के मानव मात्र उद्धार के लिए विगत चार वर्षों से अखंड श्री राम नाम संकीर्तन चल रहा हैआज भगवान का नाम जीव के सभी पापो को नस्ट कर देता है इसलिए हमें हमेसा राम नाम का सहारा लेना चाहिए ओर कथा में राम नाम संकीर्तन कराया गया । कथा की आरती मुख्य यजमान श्रीमती ममता सुशील कटारे ,श्रीमती प्रीति राधा रमण कटारे, श्रीमती सीमा समाधिया, श्री दीपेन्द्र गोले, आदि ने की । कथा से पूर्व आचार्य डॉ विकाश त्रिपाठी एवं कान्हा शास्त्री द्वारा सभी पीठों का पूजन पूर्ण विधि विधान से तन्मय कटारे के हाथों से संपन्न कराया गया। कल की कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा सभी भक्तों से अपील है कि वे कथा में अवश्य पधारें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें