रविवार, 8 सितंबर 2024

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा थाना दिगोड़ा का किया गया औचक निरीक्षण

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 टीकमगढ़ /  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम द्वारा आज दिनांक 08.09.24 को दिगोड़ा का औचक निरीक्षण कर  थाने के मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा- बदमाश रजिस्टर, हवालात, थाना भवन की साफ सफाई,पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम  व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के सभी रजिस्टर अपडेट रखने एवं साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सही तरीके से रखने हेतु,साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने हेतु निर्देशित किया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

खग्रास चन्द्र ग्रहण के साथ पितृ पक्ष की शुरुवात 7 सितम्बर पूर्णिमा रविवार से

  खग्रास चन्द्र ग्रहण के साथ पितृ पक्ष की  शुरुवात 7 सितम्बर पूर्णिमा रविवार से है । पितृ पक्ष पितरों से आशीर्वाद लेने का विशेष समय रहता हैं...