शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

वार्ड 39 पार्षद उपचुनाव के लिए भैयालाल भटनागर प्रभारी मनोनीत

 ग्वालियर 8 नवंबर। वार्ड 39 में पार्षद उपचुनाव के लिए शहर जिला काग्रेस कमेटी द्वारा जिला उपाध्यक्ष भैयालाल भटनागर को प्रभारी बनाया गया है।

शहर जिला  काग्रेस   कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि वार्ड 39 में उपचुनाव की घोषणा मप्र निवार्चन आयोग द्वारा की जा चुकी है, उपचुनाव में कांग्रेस की विजयश्री के लिए जिला उपाध्यक्ष भैयालाल भटनागर को प्रभारी बनाया गया है, वे वार्ड 39 में पहुंचकर कार्यकर्ताओ की बैठक कर रणनीति बनाएंगे एवं वार्ड की स्थिति देखकर जिताऊ प्रत्याषी की जानकारी शहर जिला कांग्रेस कमेटी को देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा का नया शत्रु नमाजवाद

  मै भाजपा का अहसानमंद हूँ, क्योंकि ये दल मुझे रोजाना लिखने के लिए नये शब्द और मुद्दे मुहैया कराने में घणीं मदद करती है. जून के आखरी दिन पता...