गुरुवार, 14 नवंबर 2024

थाना चंदेरा पुलिस द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने बाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:-पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम , एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा मे पंजीवद्ध अपराध 200/24 धारा 137(2),87,64,70(1), 127(2),127 (3)64(2) (एम) बीएनएस, 3/4, 5/6 पोक्सो एक्ट बी.एन.एस के आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी चंदेरा के द्वारा पुलिस टीम बनाकर दविस दी गई जिसमे पुलिस टीम के द्वारा दुष्कर्म करने वाले आरोपी धर्मेन्द पिता बुद्ध सिंह यादव उम्र 25 साल निवासी डिगरिया थाना श्रीनगर जिला महोबा को कडी मेहनत से गायत्री मंदिर के पास लवकुशनगर महोबा रोड थाना लवकुशनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में उनि नीतू खटीक थाना प्रभारी चंदेरा, उनि दयाराम चक्रवर्ती, सउनि करन सिह, प्र.आर.407 रामचन्द्र नायक, म.आर 663 अंकिता, आर.566 योगेन्द्र, आर.455 वेदप्रकाश शर्मा, आर.170 काशीराम कुशवाहा, आर.266 दिनेश अहिरवार, आर.711 मोहित, आर. 133 राहुल टिकरिया, आर. 283 बृजेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

हेमंत खंडेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया टीकमगढ़ मुख्यालय पर जश्न

 डॉ वीरेंद्र कुमार, हरिशंकर खटीक व सरोज राजपूत ने भोपाल पहुंचकर दी बधाई Aapkedwar news –अजय अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय पर भ...