सोमवार, 30 दिसंबर 2024

सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

टीकमगढ़:- मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है जहां सागर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पटवारी को गिरफ्तार किया है बताया गया कि पटवारी ने जमीन संबंधी काम के लिए घूस मांगी थी 

यह पूरा मामला मोहनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत मझगुवां का है जानकारी के मुताबिक इसी गांव के रहने वाले किसान से रिश्वत की डिमांड की गई थी हल्का पटवारी संजू रैकवार ने जमीन फौती नामांतरण के लिए घूस मांगी थी इसकी शिकायत किसान ने सागर लोकायुक्त पुलिस से की I 

शिकायत सही पाए जाने पर सागर लोकायुक्त पुलिस ने ग्राम पंचायत मझगुवां में दबिश दी हल्का पटवारी संजू रैकवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा  I 

सागर लोकायुक्त के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 अक्टूबर 2025, बुधवार आज का पंचांग

समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग  *🌞सूर्योदय :-* 06:23 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- ...