सोमवार, 23 दिसंबर 2024

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 

19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त

टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध मादक/नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी द्वारा दिनांक 23/12/2024 की रात्रि में अवैध शराब परिवहन की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम बलदेवपुरा से ग्राम कंदवा रोड पर घेराबंदी की गई ,मुखबिर सूचना अनुरूप नीले रंग की बिना नबर की अल्टो गाडी आते हुये दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया किन्तु गाडी चालक गाडी को तेजगति से भगाकर ले गया वाहन का पीछा किया जो आगे गाडी को छोड़कर भाग गया । गाडी को चैक किया गया जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी ।उक्त मामले में *19 पेटी अवैध देशी मदिरा  कुल मात्रा 170 लीटर कीमती 90170/- रूपये मय गाडी अल्टो कीमती 250000/-रूपए कुल मशरूका 340170/-रूपए जप्त की गई।* 

सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी थाना प्रभारी जतारा, उप निरीक्षक संदीप चौधरी प्रआर0 117 नरेन्द्र लोधी, प्रआर0 अमरचंद, आर० 43 मनोज सविता, आर0 640 राघवेन्द्र रावत, आर0 632 रूपेश दीक्षित, प्रआर० चालक 184 पुष्पेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा रेंजर ने आधी रात में अवैध लकड़ी का परिवहन करते ट्रक पकड़ा

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  वन विभाग जतारा की अवैध वनोपज परिवहन के विरुद्ध लगातार जप्ती की कार्यवाही जतारा वन विभाग  वन अपराधों के...