मंगलवार, 31 दिसंबर 2024

जितेन्द्र गोस्वामी का जल्द ही खुद का पक्का मकान होगा

कलेक्ट्रेट की “जन-सुनवाई”

 ग्वालियर 31 दिसम्बर ।जितेन्द्र गोस्वामी का जल्द ही खुद का पक्का मकान होगा। लम्बे अर्से से आवास स्वीकृति की आस लगाए बैठे जितेन्द्र को कलेक्ट्रेट की “जन-सुनवाई” ने सहारा दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा हर पात्र व्यक्ति को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत योजना का लाभ दिलाने के लिये दिए गए निर्देशों का पालन कर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जितेन्द्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी कर दी है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में उनका नाम जुड़वा दिया है। कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार 128 लोगों की सुनवाई की गई। 

मंगलवार को कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में नगर परिषद मोहना के वार्ड-7 के निवासी श्री जितेन्द्र गोस्वामी अपनी फरियाद लेकर पहुँचे थे। उन्होंने कलेक्टर श्रीमती चौहान को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि पात्रता होने के बाबजूद भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरे नाम से आवास मंजूर नहीं हुआ है। इसके लिये हमने नगर परिषद व विकासखंड स्तर पर कई बार प्रयास किए पर सफलता नहीं मिली। 

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने उनके आवेदन के आधार पर छानबीन कराई तब पता चला कि तकनीकी कारणों से जितेन्द्र गोस्वामी के लिये आवास मंजूर नहीं हो सका है। मोहना जब ग्राम पंचायत थी, तब उनका नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल था। मोहना के नगर पंचायत बनने के बाद नए सिरे से लक्ष्य और प्राथमिकता क्रम का निर्धारण हुआ। इस वजह से जितेन्द्र के लिये आवास स्वीकृत होने में देरी हुई। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में उनका नाम शामिल करा दिया है। अब जल्द ही जितेन्द्र के खाते में मकान बनाने के लिए पहली किस्त पहुँच जायेगी। 

कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार 128 आवेदक पहुँचे थे। कलेक्टर श्रीमती चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार, श्री कुमार सत्यम व श्री टी एन सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की। जन-सुनवाई में प्राप्त हुए कुल आवेदनों में से 67 दर्ज किए गए। शेष 61 आवेदन सीधे ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समय-सीमा में निराकृत करने के लिये दिए गए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

रविवार 11 मई 2025, का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 05:34 बजे   *सूर्यास्त :-* 19:01 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य...