रविवार, 26 जनवरी 2025

सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल ने गणतंत्र दिवस पर हेमू कालानी चौक गांधी मार्केट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया


ग्वालियर । सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल द्वारा 76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर हेमू कालानी चौक गांधी मार्केट  पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया इस अवसर पर पार्षद अनिल सांखला, मोहित जाट उपस्थित थे । 

 इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश वासवानी ने सभी सदस्यों को मिष्ठान वितरण किया ।

 मीडिया प्रभारी अमर माखीजा ने बताया कि संस्था के सभी सदस्यों ने अपने भारत देश को मजबूत स्वच्छ और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया इस  अवसर पर विजय श्रीचंद वलेचा, श्रीचंद पंजाबी,आलोक आहूजा, सुशील कुकरेजा ओमप्रकाश माखीजा, मोनू कुकरेजा, अमृत माखीजानी, नरेन्द्र छबलानी, हर्ष मोरयानी, संतोष वाधवानी , सुनील कारड़ा, अनिल आहूजा, अविनाश हिरानी, मनोज ढींगरा, सुनील वाधवानी ने देश के संविधान के प्रति निष्ठा और देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

7 सितम्बर 2025,रविवार का पंचांग

*🌞सूर्योदय :-* 06:03बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 18:34 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...