गणतंत्र दिवस पर प्रभारी मंत्री ने बालिकाओं के साथ किया भोजन

 ग्वालियर, 26 जनवरी । गणतंत्र दिवस पर आयोजित हुए मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 26 जनवरी को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित हुए विशेष भोज में शामिल हुए। उन्होंने शासकीय पद्मा कन्या विद्यालय की बालिकाओं के साथ बैठकर सुरूचिपूर्ण भोज का आनंद लिया। 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत पद्मा कन्या विद्यालय में आयोजित हुए सुरूचिपूर्ण भोज में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व श्री कुमार सत्यम सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

धर्म का धंधा सबसे चोखा धंधा

  यदि आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो एसआईपी,एफडी ,शेयर बाजार के फेर में न पड़े।  निवेश के लिए कलियुग में धर्म का क्षेत्र सबसे ज्यादा सुरक्षि...