मंगलवार, 25 मार्च 2025

मरे हुए लोग

 


मरे हुए लोगों से डरते हैं

जीवित होकर भी मरे लोग

मरे हुए लोग

मरे हुए लोगों के लिए होते हैं खतरा

जिंदा लोगों का 

मरे हुए लोग, कुछ नहीं बिगाड सकते.

मरा हुआ कोई औरंगजेब हो या बाबर

अकबर हो या शाहजहां

कुछ नहीं बिगाड सकते किसी का

मरे हुए लोग कब्र में हों या

उन्हे जला दिया गया हो

मरे हुए लोग चाहे समुद्र में फेंक दिए जाएं 

कुछ नहीं बिगाड सकते किसी का

मरे हुए लोगों के नाम पर 

हौवा खडा करने वाले लोग भी

मरे लोग ही हैं.

मरे लोगों को पसंद होते हैं 

मरे हुए लोग,

मरे हुए लोगों कब्रें 

जो दूसरों की कब्र खोदते हैं

या दूसरों के लिए कब्र खोदते हैं

वे खुद सुपुर्दे खाक कर दिए जाते हैं

ऐसे लोग औरंगजेब हों या 

शेर शाह सूरी.

@ राकेश अचल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भाजपा सरकार में दलित नहीं सुरक्षित, यादवों ने दलित युवक को बेरहमी से पीटकर उतारा मौत के घाट

  Aapkedwar news –अजय अहिरवार ब्यूरो चीफ  चंदेरा – भाजपा सरकार दलितों के हक और अधिकार के लिए बड़े बड़े दावे और डींगे छोड़ती है तो वहीं भाजपा...