शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

आरकेएल गैलेक्सी स्कूल की छात्रा ओजस्वी गांधी ने 2डी डिजाइन प्रतियोगिता में जीता राजा रवि वर्मा का पुरस्कार

 देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में यह साबित कर दिखाया है कि यदि चाह हो तो कोई काम मुश्किल नहीं है और यदि सच्ची लगन और परिश्रम से कोई भी काम किया जाए तो कोई भी बाधा लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती। यह  साबित कर दिखाया है ग्वालियर में पैदा हुई और पुणे में अध्ययनरत ओजस्वी गांधी ने ।

पुणे महानगर पालिका बालगंधर्व रंगमंदिर में अयोजित तीसरी राष्ट्रीय स्तरीय कलाकृति प्रदर्शनी आरकेएल गैलेक्सी स्कूल की 7वीं कक्षा की छात्रा ओजस्वी गांधी ने 2डी डिजाइन प्रतियोगिता में 2 बार महान कलाकार राजा रवि वर्मा का पुरस्कार जीतकर यह साबित कर दिया ।

ओजस्वी गांधी ने इसका श्रेय अपनी माँ निकिता गांधी और पिता कमल गांधी को दिया है ।




 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

14अक्टूबर 2025, मंगलवार आज का पंचांग

  समय समीक्षा - संपूर्ण तिथि,पर्व,मुहूर्त दैनिक पंचाग *🌞सूर्योदय :-* 06:22 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 17:51 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके-...