शनिवार, 3 मई 2025

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 4 मई रविवार को ग्वालियर आएगें


ग्वालियर 3 मई ।  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 4 मई को ग्वालियर पधारेंगे। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उप राष्ट्रपति 4 मई को दिल्ली से विशेष विमान द्वारा रवाना होकर शाम 5.45 बजे वायुसेना के विमानतल पर पधारेंगे। 
उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ शाम 5.55 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के यहाँ आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर रात्रि लगभग 8.05 बजे ग्वालियर विमानतल से नई-दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें