शुक्रवार, 16 मई 2025

विभिन्न प्रतियोगिता में 67 बच्चे पुरस्कृत

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी का आयोजन 

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा विगत दिनों में चित्रांकन प्रतियोगिता के विभिन्न आयोजन आयोजित किए गए थे संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि 22 अप्रैल को अर्थ डे पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई 8 मई को रेडक्रास दिवस पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई और 11 मई को मदर्स डे के अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी इन सभी प्रतियोगिता में विजेता बने बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा यह पुरस्कार वितरण समारोह 14 मई को स्थानीय दीनदयाल सिटी मॉल फ़ूड कोर्ट में प्रातः 11:00 बजे से किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि घनश्याम पिरोनिया पूर्व  विधायक भांडेर एवम् विशिष्ट अतिथि अनिता गुर्जर थाना प्रभारी अजाक पूर्व सभापति ब्रिजेन्द्र सिंह जादौन उपस्थिति थे।

इस पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता संजय कट्ठल ने की इस आयोजन की आयोजन समिति मनोज अग्रवाल बाबा डाक्टर मनीष रस्तोगी विशाल जैन अशोक जैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाइयां प्रेषित की इस अवसर पर मुख्य अतिथि घनश्याम पिरोनिया ने कहा कि बच्चों को मनोबल बढ़ाने के लिए आयोजन होते रहना चाहिए अनिता गुर्जर जी ने कहा की बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को पुरस्कृत करना चाहिए बिजेंद्र सिंह जादौन ने कहा बच्चों के आयोजन होते रहना चाहिए इससे बच्चों का मानसिक विकास होता है ।

अर्थ डे चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता एवम् उप विजेता इस प्रकार है वर्ग ए में प्रथम पुरस्कार जाह्नवीका उड्डयन द्वितीय पुरस्कार आर्यन सक्सेना तृतीय पुरस्कार सानवी दुसेजा वर्ग बी में प्रथम पुरस्कार आध्या जैन द्वितीय पुरस्कार वंशिका बतरा तृतीय पुरस्कार खुशी गुप्ता वर्ग सी में प्रथम पुरस्कार अवनि जैन द्वितीय पुरस्कार ईशिका दुसेजा तृतीय पुरस्कार लव कुश ग़ौर इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार आरिस खान पूर्वी  त्रिपाठी ग़ौरी तोमर दैविक जगताप जाह्नवी वर्मा शास्वत पूर्वी वर्मा त्रिपाठी क्रिसनिका धाकड़ महिमा डेम्बूला रोशनी।

*रेडक्रास दिवस पर आयोजित होने वाली चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता टीम इस प्रकार है वैषणवी शर्मा, अथर्व शर्मा जेसिका चौहान, लवकुश गौर, चित्रांशि बाबाडी, ललित शर्मा, मालती सिंह, काशिका कुशवाह, मुस्कान बारोटिया, अक्शा खान, समृद्धि शर्मा, कृतिका पचौरी , आरिश् खान, सारांश कुमार, धृति सिसोदिया, आस्था कुशवाह, निहारिका कुशवाह, भव्या पचोरिया।

मदर्स डे पर आयोजित होने वाली चित्रांकन प्रतियोगिता में विजेता एवम् उप विजेता टीम इस प्रकार है वर्ग ए में प्रथम पुरस्कार दृष्ट प्रजापति द्वितीय पुरस्कार सानवी दुसेजा तृतीय पुरस्कार  प्रनिशा यादव , रोशनी तोमर वर्ग बी में प्रथम पुरस्कार सौम्या अग्रवाल ,ईशा प्रजापति द्वितीय पुरस्कार आकशा खान,सारांश तृतीय पुरस्कार मानवी कोली,निशी गौरी वर्ग सी में प्रथम पुरस्कार जाह्नवी कुशवाहा पूर्वी अग्रवाल द्वितीय पुरस्कार साक्षी शर्मा तृतीय पुरस्कार कृष्णा शर्मा इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार में मुस्कान वोरोठिया ,कशिका कुशवाहा, महिमा डेम्बूला, लवकुश ग़ौर, प्रियंका बाथम, जेसिका चौहान, युवराज नरवरे, निहारिका कुशवाहा,अवनिजा शर्मा, प्रणव अग्रवाल नोमेन हुसैन, द्रष्टि चौरसिया, मनस्वी झा, इशिता दुसेजा, यथार्थ तिवारी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विभिन्न प्रतियोगिता में 67 बच्चे पुरस्कृत

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी का आयोजन  ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा विगत दिनों में चित्रांकन प्रतियोगिता के विभिन्न...