गुरुवार, 1 मई 2025

आदिम जाति कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप , जांच की मांग

ग्वालियर  ।  ग्वालियर के  आदिमजाति कल्याण विभाग में  अधिकारियों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है शासन प्रशासन पता नहीं क्यों मौन है । दर्जनों सैकड़ो नहीं है हजारों शिकायत है शासन प्रशासन के पास लंबित है वर्तमान सहायक आयुक्त जिन पर अतिरिक्त प्रभार है मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता को आज तक निलंबित नहीं किया जा रहा उन्हें शीघ्र निलंबित किया जाए ।

दलित आदिवासी महापंचायत अवाक्स और कसस द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कलेक्टर कमिश्नर से मांग करते हैं कि राकेश गुप्ता को तत्काल निलंबित कर लोक कार्यकाल की संपूर्ण जांच विभाग का किसी डिप्टी कलेक्टर को प्रभार देकर उच्च स्तरीय विभागीय जांच कर सेवा से पृथक किया जाए यदि यह अनुसूचित जाति या जनजाति के होते हैं तो कभी के निलंबित कर दिए गए होते उदाहरण के लिए आदिमजाति कल्याण विभाग  जिला श्योपुर के सहायक आयुक्त जो आदिवासी वर्ग से थे उन्हें निलंबित किया जा चुका इसी प्रकार दतिया के सीएमएचओ डॉक्टर हेमंत मंडेलिया को निलंबित कर दिया लेकिन सामान वर्क के अधिकारियों को बचाया जा रहा है।

यह सब भ्रष्टाचार विभाग के जिला प्रमुख की सहमति से होते है और हो रहे हैं कई शिकायत है शासन प्रशासन के यहां लंबित है कई जांच चल रही हैं नोटिस पर नोटिस दिए जा रहे हैं लेकिन निलंबित नहीं किया जा रहा पता नहीं शासन प्रशासन कब जागेगा और राकेश गुप्ता प्रभारी सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर को कब निलंबित किया जाएगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आदिम जाति कल्याण विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप , जांच की मांग

ग्वालियर  ।  ग्वालियर के  आदिमजाति कल्याण विभाग में  अधिकारियों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है शासन प्रशासन पता नहीं क्यों मौन है ।...