ग्वालियर । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने गोपाचल पर्वत का अवलोकन किया एवं जैन समाज की स्थापित प्रतिमाओं के दर्शन भी किए। ग्वालियर का गोपाचल पर्वत धार्मिक दृष्टि से बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। यह स्थान धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। गोपाचल पर्वत पर देश भर के लोग पधारते हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने भ्रमण के दौरान गोपाचल पर्वत पर पर्यावरण संरक्षण के लिये किए गए वृक्षारोपण कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने देखा कि बरसात के पानी को रोकने के लिये समाज के द्वारा एवं जनभागीदारी से अनेक कार्य किए गए हैं। कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गोपाचल पर्वत पर स्थित जैन प्रतिमाओं का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही गोपाचल पर्वत पर किए गए सघन वृक्षारोपण कार्य को भी देखा। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में जिस प्रकार गोपाचल पर्वत पर वृक्षारोपण कर हरियाली की गई है। इसी प्रकार की हरियाली शहर की अन्य पहाड़ियों पर भी की जायेगी। हरि पर्वत एवं आनंद वन के रूप में समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर के साथ समाजसेवी श्री अजीत बरैया एवं पर्यटन विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री राजीव श्रीवास्तव भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें