शनिवार, 7 नवंबर 2020

पत्रकार संतोष गुप्ता ने सल्फास खाकर की आत्महत्या


ग्वालियर। रात 1.52 बजे सोशल मीडिया पर अपना अंतिम संदेश लिखकर 'जिंदगी एक जंग है जीत कर भी हार है...' पत्रकार संतोष गुप्ता ने तड़के सल्फास खाकर जान दे दी। संतोष ने किन कारणों के चलते मौत को गले लगाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। 


संतोष के बारे में बताया गया कि वे कुछ समय पहले ही अपने माधौगंज स्थित पैतृक घर से घोसीपुरा में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहने आ गए थे। तीन साल से वे यही रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक संतोष गुप्ता  बीते रोज अपने दफ्तर नहीं गये थे। उन्होंने किसी जरूरी काम की बात कहकर छुट्टी ली थी। इसके बाद वे अपने घर पर ही थे। रात को पूरे परिवार ने साथ में बैठकर खाना खाया। संतोष की पत्नी के मुताबिक तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास उन्होंने उल्टियां करना शुरु कर दी थी। इसकी इत्तला उन्होंने परिवार व मित्रों को दी। इसके बाद गंभीर हालत में परिजन जेएएच ले गए। यहां सुबह साढ़े चार बजे के आसपास डॉक्टर ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएएच के डैड हाउस भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर के परिजनों से आत्महत्या की वजह जानने का प्रयास करेगी।


प्रहलाद की सलामती के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी,50 फुट की गहराई तक बोरवेल्स के पास किया जा चुका है गड्ढा

 प्रवेश प्रजापति  AD News 24 सागर संभाग हेड 



निवाड़ी l जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सैतपुरा गांव में कल सुबह 10 बजे से 3 वर्षीय बालक प्रहलाद बोरबेल के गड्ढे में 60 फिट की गहराई में फंसा हुआ है, जिसका सेना की मदद से  23 घंटे के अधिक समय से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है।
इस अवसर पर मौके पर निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन कलेक्टर श्री आशीष भार्गव, एसपी श्रीमती वाहिनी सिंह, सेना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हैं।
रेस्क्यू आपरेशन की ताजा जानकारी अनुसार अभी तक 50 फुट की गहराई तक बोरवेल्स के पास गड्ढा किया जा चुका है अभी भी 10 फुट की खुदाई शेष बताई जो 4 पोखरन मशीनों से निरंतर जारी रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।  जिला प्रशासन, सेना एवं आपातकालीन टीमें मुस्तेदी से काम कर रही है। फिलहाल  प्रह्लाद की स्थिति स्थिर है। मौके पर जिला प्रशासन का अमला उपस्थित है।


ग्राम सैतपुरा में प्रहलाद की सलामती के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी

AD News 24 प्रवेश प्रजापति सागर संभाग हेड 



निवाड़ी l जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सैतपुरा गांव में कल सुबह 10 बजे से 3 वर्षीय बालक प्रहलाद बोरबेल के गड्ढे में 60 फिट की गहराई में फंसा हुआ है, जिसका सेना की मदद से  23 घंटे के अधिक समय से रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है।
इस अवसर पर मौके पर निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन कलेक्टर श्री आशीष भार्गव, एसपी श्रीमती वाहिनी सिंह, सेना अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हैं।
रेस्क्यू आपरेशन की ताजा जानकारी अनुसार अभी तक 50 फुट की गहराई तक बोरवेल्स के पास गड्ढा किया जा चुका है अभी भी 10 फुट की खुदाई शेष बताई जो 4 पोखरन मशीनों से निरंतर जारी रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है।  जिला प्रशासन, सेना एवं आपातकालीन टीमें मुस्तेदी से काम कर रही है। फिलहाल  प्रह्लाद की स्थिति स्थिर है। मौके पर जिला प्रशासन का अमला उपस्थित है।


भारत स्काउट गाइड के स्थापना दिवस पर रक्तदान आज

ग्वालियर l भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस सात नवंबर पर रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कोविड -19 के कारण स्थापना दिवस पर अन्य कार्यक्रम वहद स्तर पर आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। भारत स्काउट एवं गाइड ग्वालियर द्वारा रक्तदान कार्यक्रम होटल प्रहलाद इन पड़ाव थाने के पास आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन कमिश्नर भारत स्काउट एवं गाइड विकास जोशी, चीफ कमिश्वर बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी, सहायक जिला कमिश्रर विनय अग्रवाल, हेड क्वार्टर कमिश्वर प्रदीप गर्ग, पूरन सिंह भदौरिया, धीरज बंसल, अजय मिश्रा, एएसओसी मदनमोहन गुप्ता, डीओसी शंकर सिंह, जिला सचिव एसडी उपाध्याय आदि ने सभी से रक्तदान कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।


दलों को सुबह छह बजे तक मिलेगा प्रवेश, अलग-अलग कक्षों में होगी मतगणना


ग्वालियर l प्रदेश की 28 सीटों सहित ग्वालियर तीन विधानसभा सीटों के उप-चुनाव मतदान होने के बाद अब मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले की तीनों सीटों के लिए मतगणना 10 नवम्बर को एमएलबी महाविद्यालय में होगी।


जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने शुक्रवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधीश ने तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित काउण्टिंग हॉलों का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। तीनों ही विधानसभा क्षेत्र के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अच्छे से अध्ययन करें और उसका पालन सुनिश्चित करें।


जिलाधीश सिंह ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएं। मतगणना स्थल पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच भी की जाए और जिन वस्तुओं को मतगणना स्थल पर लाना प्रतिबंधित है वह वस्तुएं मतगणना स्थल पर न आएं यह सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल पर आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल लाना प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी मतगणनाकर्मी मोबाइल लेकर न आए, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान ही मतगणना कर्मियों को इसकी जानकारी दी जाए। उन्होंने ने मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले मीडिया सेंटर का भी अवलोकन किया। मीडिया के साथियों के लिए जो केन्द्र बनाया जा रहा है उसमें सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं। मतगणना अमले को यह भी बताया जाए कि मतगणना दिवस को प्रातः 6 बजे अनिवार्यतः मतगणना परिसर में प्रवेश कर    लें। मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस व लाइटर इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसलिए मतगणना कर्मी प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री लेकर कदापि न आएं।


शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

मतगणना वाले दिन सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शुष्क दिवस रहेगा 


सागर lसुरखी विधानसभा क्षेत्र मैं 10 नवंबर को मतगणना वाले दिन सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शुष्क दिवस रहेगा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर द्वारा 10 नवंबर को सुरखी विधानसभा क्षेत्र की सभी शराब की दुकान है बंद रहेंगी और शराब का क्रय विक्रय नहीं हो सकेगा उप चुनाव को देखते हुए विशेष सावधानी बरती जाएगी
 सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट


 20 वर्षीय युवती के साथ तीन लोगों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार


सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट


सागर l देर रात नशे की हालत में घायल अवस्था में मिली थी युवती तीन युवकों पर गैंगरेप का आरोप, तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,जिले के बीना थाने का मामला
जिले में हुई गैंगरेप की घटना ने एक बार फिर सागर जिले को शर्मसार कर दिया है देर रात 20 वर्षीय शादीशुदा युवती नशे की हालत में घायल अवस्था में झांसी रेल्वे फाठक के पास मिली।जिसके साथ तीन युवकों ने गैंगरेप कर झांसी फाटक के पास छोड़ दिया था,घटना की जानकारी पुलिस को लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल युवती डरी सहमी है पुलिस के मुताबिक मेडिकल के बाद सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हुई है। वही 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है पूछताछ जारी है।सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र में एक लड़की के बेहोश पड़े होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर डायल 100 पुलिस बीना के झांसी रेल्वे फाटक के पास पहुँची तो भयाभय दृश्य देख पुलिस दंग रह गई जहाँ एक शादीशुदा युवती नशे की हालत में अर्धनग्न अवस्था मे बेहोशी की हालत में पड़ी थी।
युवती को बीना सिविल अस्पताल पहुँचाया और भर्ती कराया,भर्ती के दौरान युवती का मेडिकल कराया जिसमे पता चला कि युवती के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ है।


इनका कहना:-


घटना की जानकारी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और युवती को सुरक्षा प्रदान की। पुलिस के अनुसार युवती के साथ तीन युवकों ने शराब पिलाकर गैंग रेप किया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
विक्रम सिंह (एडिशनल एसपी सागर)


 


मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थायें समय रहते पूर्ण की जाएँ- कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह 


 ग्वालियर l विधानसभा उप निर्वाचन-2020 में ग्वालियर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र में हुए मतदान की मतगणना 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज में होगी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के साथ मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
    मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज के निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-ग्वालियर के रिटर्निंग ऑफीसर प्रदीप तोमर, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के रिटर्निंग ऑफीसर एच बी शर्मा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-डबरा के रिटर्निंग ऑफीसर  प्रदीप शर्मा सहित एडिशनल एसपी पंकज पाण्डेय, अपर आयुक्त नगर निगम  आर के श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिये निर्धारित काउण्टिंग हॉलों का निरीक्षण किया और मतगणना के लिये की गई व्यवस्थाओं को देखा। तीनों ही विधानसभा क्षेत्र के लिये पृथक-पृथक मतगणना हॉल निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देशित किया कि मतगणना के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अच्छे से अध्ययन करें और उसका पालन सुनिश्चित करें।
    कलेक्टर  कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक से कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुख्ता प्रबंध किए जाएँ। मतगणना स्थल पर आने वाले हर व्यक्ति की जाँच भी की जाए और जिन वस्तुओं को मतगणना स्थल पर लाना प्रतिबंधित है वह वस्तुयें मतगणना स्थल पर न आएँ यह सुनिश्चित किया जाए। मतगणना स्थल पर आयोग के निर्देशानुसार मोबाइल लाना प्रतिबंधित रहेगा। कोई भी मतगणनाकर्मी मोबाइल लेकर न आए, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान ही मतगणना कर्मियों को इसकी जानकारी दी जाए।
    कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मतगणना स्थल पर बनाए जाने वाले मीडिया सेंटर का भी अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मीडिया के साथियों के लिये जो केन्द्र बनाया जा रहा है उसमें सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय रहते पूरी कर ली जाएँ।
   मतगणना अमले को यह भी बताया जाए कि मतगणना दिवस को प्रात: 6 बजे अनिवार्यत: मतगणना परिसर में प्रवेश कर लें। मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, माचिस व लाइटर इत्यादि पूर्णत: प्रतिबंधित है। इसलिये मतगणना कर्मी प्रवेश पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री लेकर कदापि न आएँ।
   कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मतगणना केन्द्र प्रभारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा से कहा कि मतगणना कर्मियों, अधिकारियों और मतगणना एजेंटों के लिये प्रवेश एवं उनके वाहन पार्किंग की व्यवस्था क्या रहेगी, यह तय कर उन्हें मीडिया के माध्यम से प्रकाशित भी कराया जाए। इसके साथ ही किस विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी एवं मतगणना एजेंट किस मार्ग से आयेंगे, इसकी भी जानकारी सार्वजनिक की जाए।
   पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी ने निरीक्षण के दौरान बताया कि मतगणना स्थल के साथ-साथ मतगणना स्थल के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे। इसके साथ ही पार्किंग के लिये भी पृथक से व्यवस्था की जायेगी।
    सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा ने मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।


7 नवबंर 2020 का राशिफल

 मेष राशि


 आज कोई महत्वपूर्ण शुभ समाचार मिलने से परिवार में खुशी भरा माहौल रहेगा आपकी मेहनत व परिश्रम से कई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न होगा आपकी योग्यता व क्षमता पर परिवार के सदस्य गर्व महसूस करेंगे l


वृष राशि


 आज धन आगमन के नए स्रोत प्राप्त होंगे किसी निकट संबंधी के घर समारोह में आमंत्रित होने का अवसर प्राप्त होगा काफी समय बाद लोगों से मिलना जुलना बहुत ही खुशी प्रदान करेगा संतान संबंधी कोई समस्या भी किसी के योगदान से हल हो सकती हैं l


मिथुन राशि


आज आप अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को कार्य रूप दें आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी साथ ही व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर परिवार की खुशियों के लिए भी समय अवश्य निकालें l


कर्क राशि


 आपका अगर कोई कोर्ट केस संबंधी मसला चल रहा है‌ तो उसका फैसला आपके पक्ष में होने के योग बन रहे हैं इसलिए अपने पक्ष को मजबूत करके रखें किसी पुराने दोस्त के मिलने से खुशनुमा यादें पुनः ताजा होंगी l


सिंह राशि


 आज आप किसी पारिवारिक या रिश्तेदारों के साथ चल रहे किसी मसले को सुलझाने के लिए समय उत्तम है किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का सहयोग आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगा बच्चों को किसी उपलब्धि के मिलने से प्रसन्नता अनुभव होगी l


कन्या राशि


 आज आपका त्योहारों के वातावरण में घर की साज सज्जा का सामान तथा उपहारों की खरीददारी में समय व्यतीत होगा किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर पैसा लगाना भविष्य में बहुत अधिक फायदेमंद साबित होगा l


तुला राशि


आज अचानक ही कोई काफी समय से खोई हुई वस्तु मिल सकती हैं सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में आपका विशेष दबदबा बना रहेगा व्यस्तता के बावजूद आप घर से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों को समझकर संजीदगी और गंभीरता से पूरा भी करेंगे l


वृश्चिक राशि


 आज कुछ अनुभवी तथा जिम्मेदार लोगों के मार्गदर्शन में आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है आपको जीवन की एक अलग सच्चाई भी महसूस होगी किसी नए विषय पर ज्ञान और आध्यात्मिक जानकारी पाने की भी रुचि बनी रहेगी l


धनु राशि


आज आपकी प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त संबंधी योजना बन रही है तो आज समय बेहतरीन है सुख सुविधा संबंधी वस्तुओं तथा उपहारों की खरीददारी में भी समय व्यतीत होगा आपका कर्म और पुरुषार्थ आपके हर काम में सफलता और उपलब्धि हासिल करवाएगा l


मकर राशि
 आज आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच आपको आगे बढ़ने तथा अपने कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने में मदद करेगी भावुकता की बजाय व्यवहारिक दृष्टिकोण रखना आपके कार्यों में सहायक रहेगा l


 कुम्भ राशि
 आज सितारे तथा भाग्य आपके पक्ष में है कुछ समय से चल रही परेशानियां आपके सकारात्मक दृष्टिकोण व संतुलित सोच से काफी हद तक सुलझ जाएंगी आप पुनः एक नई ऊर्जा के साथ अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे l


 मीन राशि


आप अपने उसूलों व सिद्धांतों पर अडिग रहकर राजनीति तथा सामाजिक लोगों के बीच एक मिसाल कायम करेंगे किसी मित्र की मुसीबत में उसका सहयोग करना आपको आत्मिक रूप से खुशी प्रदान करेगा घर के वरिष्ठ व्यक्तियों का भी स्नेह और आशीर्वाद बना रहेगा l


 


विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा रविदास वार्ड में सीसी रोड का भूमि पूजन

सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट



सागर l आज संत रविदास वार्ड में सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेंद्र जैन के द्वारा 1000000/ रुपए की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया l जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ गुरैया पिंटू भैया प्रभु दयाल साहू राजकुमार नामदेव राजू तिवारी अंकित विश्वकर्मा नत्थू ठाकुर भगवान ठाकुर संतोष बेकरी सरमन अहिरवार धर्मेंद्र चौधरी राजाराम बड़कुल रोशन भाऊ अनिल भाऊ श्रीकांत जैन रज्जू यादव जितेंद्र बंसल नर्मदा प्रसाद पटेल रज्जू यादव संदीप गोस्वामी और बहुत अधिक मात्रा में वार्ड वासी शामिल हुए l


कलेक्टर द्वारा आगामी वर्षाकाल प्रारम्भ होने तक टीकमगढ़ जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित

अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24 
टीकमगढ़, / इस वर्ष टीकमगढ़ जिले में अल्प वर्षा होने के कारण आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल स्त्रोतों की जल आवक क्षमता घटने की आशंका है जिसके कारण जिले में आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट संभावित है। इसलिये पेयजल एवं निस्तार हेतु आम जनता को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु उपाय किया जाना अति आवश्यक हो गया है। इस आशय की सूचना कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़ द्वारा प्रस्तुत की गयी है। इस संबंध में मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये, आम जनता के लिये जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के मद्देनजर जनहित में जल का दुरूपयोग रोकने के उददेश्य से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाना आवश्यक है।
अतः आगामी वर्षाकाल प्रारम्भ होने की कालावधि 30 जून 2021 तक के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टीकमगढ़ श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिला टीकमगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्र एवं परिसीमा को मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है।
श्री द्विवेदी ने आदेशित किया है कि कोई भी व्यक्ति टीकमगढ़ जिले की भौगालिक सीमा के अंदर सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा के बगैर किसी भी प्रयोजन के लिये नवीन नलकूप खनन नहीं करायेगा। अधिनियम के प्रावधान लागू होने की तिथि से कोई भी व्यक्ति पेयजल स्त्रोत तथा समस्त नदी, नालों, तालाबों, बावड़ियों आदि स्त्रोतों का उपयोग सिंचाई अथवा औद्योगिक/व्यावसायिक प्रयोजन हेतु ( जिसमें जिलांतर्गत संचालित समस्त निजी वाहन धुलाई सेंटर भी शामिल है ) सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर पेयजल का दुरूपयोग नहीं करेगा एवं उपलब्ध पेयजल स्त्रोत/ हैण्डपम्प/ नलकूप आदि के 200 मीटर की परिधि में निजी उद्देश्यों के लिये हैण्डपम्प अथवा ट्यूब बैल खनन नहीं करायेगा।
इस दौरान शासकीय विभागों द्वारा लोक हित में पेयजल हेतु नलकूपों का खनन छोड़कर सभी प्रकार के नलकूपों के खनन प्रतिबंधित रहेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग टीकमगढ की लिखित अनुशंसा पर, विशेष परिस्थितियों में एवं आपातकालिक स्थिति की दशा में क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी पेयजल हेतु निजी नलकूप खनन की अनुमति दे सकेंगे। इसके लिये क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया गया है। मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के अधीन पारित आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर अधिनियम की धारा के तहत यह दण्डनीय होगा, जो दो वर्ष तक के कारावास से या 2000 रुपये तक के जुर्माने से अथवा दोनों से दण्डनीय होगा। यह आदेश आज से 30 जून 2021 तक सम्पूर्ण जिले में प्रभावशील होगा l


Featured Post

14 अगस्त 2025,गुरुवार का पंचांग

🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे   *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे  श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947*  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्...