बुधवार, 11 नवंबर 2020
मंगलवार, 10 नवंबर 2020
नलकूप खुला छोड़ा तो होगी कार्यवाही -कलेक्टर
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी l कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष भार्गव ने अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी निवाड़ी/पृथ्वीपुर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग टीकमगढ़/निवाडी, उप संचालन कृषि एवं किसान कल्याण, टीमकगढ़/निवाड़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी/पृथ्वीपुर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत निवाड़ी/तरीचरकला/ओरछा/पृथ्वीपु
ग्वालियर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे (अपडेट)
ग्वालियर 15 प्रदुम्नसिंह तोमर भाजपा 5051 से आगे
सुनील शर्मा कांग्रेस
ग्वालियर 16 मुन्नालाल गोयल भाजपा 2576 से आगे
सतीश सिंह सिकरवार कांग्रेस
डबरा विधानसभा इमरती देवी भाजपा 1345 से आगे
सुरेश राजे कांग्रेस
भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की हुई ऐतिहासिक जीत पर लोगों ने फोड़े पटाखे
सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर l सुर्खी उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत की हुई ऐतिहासिक जीत 41000 से अधिक मतों से हुई जीत इस जीत का श्रेय गोविंद राजपूत के द्वारा समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं एवं सुरखी की जनता को दिया गया l
म.प्र. कैट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन राजस्थान के प्रदेश प्रभारी बनाये गए
ग्वालियर । जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल द्वारा कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन को कैट राजस्थान का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कैट की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा श्रीमती सीमा सेठी , राष्ट्रीय संगठन मंत्री ललित गांधी, कैट राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री शुभाष , प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र भच्ची एवं राजस्थान के अनेक जिलों से कैट के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित हुये।
मध्यप्रदेश और बिहार में जीत पर भाजपा टीकमगढ़ ने बांटी मिठाई फोड़े पटाखे
अजय कुमार ब्यूरो चीफ AD news 24
टीकमगढ़ l आज मध्यप्रदेश उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश में ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी टीकमगढ़ द्वारा जिलाध्यक्ष अमित नुना जी के नेतृत्व में स्थानीय गाँधी चौराहे पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया, उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी साथ ही जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार आतिशबाजी भी की। जिलाध्यक्ष अमित नुना जी ने कहा कि यह सत्य की जीत है, विकास की जीत है, जनता की जीत है और भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है। साथ ही उन्होंने बिहार में भाजपा की बढ़त पर भी पुनः एन डी ए की सरकार बनने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार जी, विधायक राकेश गिरी, विवेक चतुर्वेदी जी, कौशल किशोर भट्ट , गनेशी लाल नायक, अभिषेक खरे, मनोज देवलिया, जिनेन्द्र घुवारा, अनुराग वर्मा, वीरेंद्र सिंघई, गोविंद बिहारी अग्रवाल, गोपाल राय,बृजकिशोर तिवारी, मुन्नालाल साहू, प्रत्येन्द्र सिंघई, जीतू सेन, प्रफुल्ल द्विवेदी, अनीश खान, विजय पटेरिया, सुनील हौंडा, उस्ताज ठगन, श्याम यादव, बालकिशन विश्वकर्मा, रोहित बैसाखिया, जनमेजय तिवारी, शिवम रिछारिया, बलवीर जोशी, सुनील यादव, भज्जू लोधी, आशीष तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, सुनीता अमिताभ जैन, अश्विनी चढ़ार, कमलेश अहिरवार, सोबरन कुशवाहा, आशीष कुशवाहा, नितिन टड़ैया, रानू तिवारी, शैलेंद्र अवस्थी, रोहित खटीक, राघवेंद्र बुंदेला, पूरन लाल राजपूत, पुष्पेंद्र सिंह गौर विनय प्रताप सिंह, श्रीमती पूनम अग्रवाल, आनंद सिंह गौर, मोनू दीक्षित, सरफराज अहमद, मुख्तार अहमद , ज्ञानेंद्र सिंह, अंश मिश्रा, कल्याण सिंह, अंशुल सेन, टोनी जैन आदि लोग उपस्थित रहे l
सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना, 7.30 बजे खुलेगा स्ट्रांग रूम
ग्वालियर l ग्वालियर जिले की तीन विधानसभा सीटों के उप-चुनाव के मतदान के बाद मतगणना को लेकर चला आ रहा लंबा इंतजार आज समाप्त होने वाला है। तीन नवंबर को हुए मतदान के बाद अब मंगलवार की सुबह आठ बजे से एमएलबी महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल पर ईवीएम मशीनें खोली जाएंगी और मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।
मतगणना में सबसे पहले डबरा विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आएगा और डबरावासियों को पता चल जाएगा कि उनका विधायक कौन है। इसके बाद ग्वालियर-15 विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 30 चक्रों में होगी।वहीं ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रत्याशियों को अपने भाग्य का निर्णय जानने के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ेगा। डबरा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 24 चक्रों में होगी इसलिए इसके परिणाम पहले आएंगे। जबकि ग्वालियर पर्व की मतगणना के 32 चक्र होंगे। इसलिए इसका परिणाम देर रात तक आने की संभावना है। उधर जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। जिलाधीश कौशलेंद्र सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मतगणना की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7.30 बजे इंतजार करना पडगा। ,
प्रत्याशियों, ऑब्जर्वर की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे और ईवीएम कक्षों में लाई जाएंगी। उसके बाद सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच और पारदर्शिता के साथ शुरू होगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों की गणना होगी। शाम तक अधिकांश सीटों के शुरुआती रुझान आ जाएंगे। मतगणना के मद्देनजर प्रशासन ने तैयारियों को लेकर फाइनल रिहर्सल भी कर ली है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त प्रेक्षकों ने सोमवार को एमएलबी महाविद्यालय पहुंचकर अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना तैयारियों का जायजा लिया और इंतजामों को परखा। सम्पूर्ण मतगणना परिसर की सुरक्षा जिम्मेदारी सुरक्षा बल ने संभाली है और मतगणना दिवस के मद्देनजर सुरक्षा से जुड़े विविध पहलुओं को अंतिम रूप दे दिया है। मतगणना पूरी तरह से पारदर्शी रहे इसके लिए योजना बनाकर ट्रायल भी ले ली गई हैभारत निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों का रत्तीभर भी उल्लंघन न हो सके और काउंटिंग को लेकर कोई भी उंगली न उठा सके, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्वाचन कार्य में तैनात किए गए अधिकारी, कर्मचारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, मतगणना व्यवस्था के प्रभारी शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष तिवारी उपस्थित थे l
सोमवार, 9 नवंबर 2020
मतगणना के लिये प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था, कलेक्टर ने किया मुआयना
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैं कल होने जा रही मतगणना के लिए चाक चौबंद अब और भी कड़ी कर दी गई आसपास क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया 10 नवंबर को होने वाली मतगणना की पूरी तैयारी का मुआयना सागर कलेक्टर के द्वारा किया गया l
बीएससी तृतीय वर्ष के छात्रों की शिकायत पर की गई जांच में मूल्याकंन सही पाया
ग्वालियर। बीएससी तृतीय वर्ष मार्च2020 सत्र के भौतिक शास्त्र के प्रश्नपत्र में अपेक्षा से कम अंक आने की शिकायत कुछ छात्रों द्वारा सोमवार को जीवाजी विवि में कई गई। जिसकी जांच तुरन्त किए जाने हेतु कुलपति के निर्देश पर शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भौतिक शास्त्र के दो शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए विवि भेजा गया। उक्त शिक्षकों ने छात्रों द्वारा दिए गए 20 रोल नम्बरो की कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन किया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कॉपियो का मूल्यांकन उचित किया गया है। इनमें किसी प्रकार की और गुंजाइश नही है। यह जानकारी जीवाजी विवि के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ केशव सिंह गुर्जर ने दी।
डबरा और आधे शहर की मदिरा दुकानें कल बंद रखने के आदेश
ग्वालियर। डबरा सहित आधे शहर की शराब दुकानें व बीयरबार,रेस्टोरेंट बार और रायरू डिस्टलरी को कल 10 नवंबर के बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। विधान सभा के उप चुनाव की मतगणना के मद्देनजर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में ड्राई डे घोषित कर दिया है। इसके तहत विस क्षेत्र डबरा-19,ग्वालियर15,ग्वालियर पूर्व-16 में मदिरा की बिक्री से लेकर परिवहन आदि प्रतिबंधित रहेगा। इन क्षेत्रों के अलावा जिले के अन्य विस क्षेत्रों में शराब दुकानें खुली रहेंगी।
कल 10 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना,यह रहेगी व्यवस्थाएं
ग्वालियर l 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे कल 10 नवंबर को आने वाले हैं। वोटिंग के बाद एक तरफ चुनाव आयोग का अमला मतगणना की तैयारियों व इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त रहा,। कल 10 नवंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी।
एक तरफ प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, वहीं कांग्रेस भाजपा सहित दूसरे राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने भी कमर कस ली है। एक-एक वोट के हिसाब-किताब की तैयारी है। मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह । साथ ही बेकरारी भी है। इसके साथ जनता में भी चुनावी नतीजों को लेकर खासा उत्साह है।वे काउंटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्जिट पोल के नतीजों से जहां भाजपा और उनके समर्थकों में उत्साह है, वहीं कांग्रेस के लोग एक्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर सभी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं। बहरहाल, अब कुछ ही घंटे शेष हैं, कल रात तक तस्वीर साफ हो जाएगी l
किसे कहां से मिलेगा प्रवेश
- मतगणना वाले दिन शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों का प्रवेश एमएलबी कॉलेज के पिछले गेट अचलेश्वर मंदिर की तरफ के एंट्री गेट से से होगा। मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारी अपना वाहन ड्यूटी पास दिखाकर जीवाईएमसी मैदान, परिणय वाटिका एवं आशीर्वाद वाटिका में कर सकेंगे। शीतला सहाय चौराहा की तरफ से आने वाले शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण एवं पोलिंग एजेंट अपने वाहन पद्माराजे ट्रस्ट के मैदान पर पार्क कर निर्धारित प्रवेशद्वारों से प्रवेश करेंगे।
- विधानसभा क्रमांक 15 एवं 16 के पोलिंग एजेंट अपने वाहन सुविधानुसार पार्किंग स्थलों पर पार्क कर पैदल एमएलबी कॉलेज परिसर में कटोराताल वाले मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। विधानसभा क्रमांक 19 के पोलिंग एजेंट अपने - अपने वाहन पार्किंग क्रमांक 4, 5 व 6 पर पार्क कर पैदल एमएलबी कॉलेज के पिछले गेट अचलेश्वर मंदिर की तरफ से प्रवेश करेंगे।
- मीडिया अपने दो पहिया वाहन एवं चार पहिया पार्किंग क्रमांक 4, 5,6 पर पार्क कर अचलेश्वर मंदिर वाले गेट से कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे ।जीवाईएमसी मैदान पार्किंग करने के उपरान्त उक्त वाहन उत्सव, परिणय एवं आशीर्वाद वाटिका और जीवाजी क्लव के मेन गेट के बगल वाली पार्किंग में पार्क कराये जा सकेंगे। मीडियाकर्मी अपने-अपने मोबाइल व कैमरा प्रेस दीर्घा तक ले जा सकते है, लेकिन मतगणना भवन में मोबाइल व कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना में भी कोरोना का ख्याल एक रूम में 7 टेबल से ज्यादा नहीं
मतगणना में भी कोरोना वायरस से बचाव का पूरा ख्याल रखा गया है। मतगणना के दिन महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय में कुल 42 मेजों पर मतो की गिनती होगी । ग्वालियर जिले की 3 विधानसभा के हिसाब से हर विधानसभा में मतगणना पत्रों की गिनती के लिए संख्या के आधार पर अलग बार 7-7 टेबले ही रखी जाएगी। जबकि डाक मत सेटेबल लगाई जाएगी। मतगणना के लिए कल सुबह ठीक 6 बजे एमएलबी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम को खोलकर ईवीएम को बाहर लाया जाएगा। ठीक 8 बजे से मतों की गिनती शुरू की जाएगी।
इस बार भी वीवीपैट से पर्ची का होगा मिलान
क्योकि लोकसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में भी वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का मिलान किया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा की पांच-पांच वीवीपेट मशीन की पर्चियों के मिलान होगा। मतलब मतगणना स्थल पर मौजूद ऑब्जर्वरों की निगरानी में रेंडमली हर विधानसभा की पांच
वीवीपैट मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गिना जाएगा। इसके बाद तत्काल पर्चियों का मिलान शुरू होगा। एक वीवीपैट की पर्ची मिलान में करीब 30 मिनट का समय लगता है। 15 मशीनों की पर्चियों का वोटों से मिलान के कारण सटीक नतीजे सामने आने में देरी होगी l
ये रास्ते रहेंगे बंद
मतगणनाकर्मियों तथा उम्मीदवारों के एजेंटों के एमएलबी कॉलेज में प्रवेश करने के बाद अचलेश्वर चौराहा से लेकर शीतला सहाय चौराहा तथा अचलेश्वर चौराहा से सनातनधर्म मंदिर तक का मार्ग आवागमन के लिये पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा l यहां लोगों के ग्रुप में खड़े होने व भीड़ एकत्रित करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। मतगणना के दिन इंदरगंज चौराहे व जीवाजी क्लब से सुबह 09 बजे तक जीवायएमसी गेट तक का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। 9 बजे के बाद आमजनता के आवागमन के लिये रोशनीघर वाले मार्ग को खोल दिया जायेगा।
कलेक्टर एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया
मतगणना स्थल एमएलबी कॉलेज का कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और एसपी अमित सांघी ने निरीक्षण किया। मतगणना संबधी तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना संबधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्तक किया गया है। मतगणना कक्षों में एसडीएम और तहसीलदारों को तैनात किया गया है। वही सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भी सख्त इंतजाम किए है।
Featured Post
नशा मुक्ति अभियान के संदेश के साथ मनाया स्वतंत्रता* दिवस
ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...
-
*🌞सूर्योदय :-* 05:48 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:03 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ अपने पद से इस्तीफा देने के बाद से लापता हैं. धनखड़ के बारे में कुछ अटकलें और सवाल उठे हैं कि उनके ठि...
-
भारत में पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय चुनाव आयोग अविश्वसनीय हुआ है और जिस तरीके से आयोग ने बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के...
-
ग्वालियर. प्रदेश के वरिष्ठ लेखक, पत्रकार और साहित्यकार राकेश अचल के नवीन कविता संग्रह 'बेटे से बतरस' का लोकार्पण सोमवार को आईटीएम के...