गुरुवार, 26 नवंबर 2020

बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किसानो की समस्याओ को लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन

अजय कुमार ADNews24 पलेरा। आज बुंदेलखंड किसान यूनियन राजनैतिक के द्वारा सुजारा बांध परियोजना का पानी ग्राम पंचायत बखतपुरा , टौरिया,अलमपुरा, बैडरी, आलमपुरा ,बेला ,सैपुरा , आदि पंचायतों में पानी न पहुंचने के कारण किसानों की फसलें नष्ट हो रही है एवं सभी ग्राम पंचायतों में किसान सम्मान निधि का पैसा सही तरीके से नहीं मिल रहा है एवं लोगों को वृद्धा पेंशन में परेशानी हो रही है, एवं हर पंचायत में शौचालय एवं आवास में की जांच कराकर पात्र व्यक्तियों को दिलाए जाएं आदि समस्याओं को लेकर बुंदेलखंड किसान यूनियन के द्वारा तहसीलदार पलेरा द्वारा जिलाधिकारी जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश को एक ज्ञापन सौंपा गया और ज्ञापन में कहा गया कि यदि 10 दिनों में इन समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो बुंदेलखंड किसान यूनियन विशाल धरना प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, ज्ञापन में मुख्य रूप से बुंदेलखंड किसान यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश कुमार निरंजन युवा मोर्चा जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश, गज बदन शुक्ला राष्ट्रीय महासचिव, अखिलेश रावत राष्ट्रीय सचिव, प्रमोद यादव तहसील अध्यक्ष पलेरा, रणजीत परमार समाजसेवी, मुलायम चढ़ार सैपुरा कौशल किशोर पाठक, अरविंद निरंजन, मुनचुन साहू, राकेश पाल, चिंतामन पाल, हुकम पाल, मनीराम पाल ठेकेदार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

एनजीओ के सदस्य गुलाब का फूल देकर लोगों से आग्रह करेंगे कृपया मास्क जरूर लगाएँ

ग्वालियर । विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े प्रतिनिधिगण भीड़भाड़ वाले इलाकों में गुलाब का फूल देकर लोगों से आग्रह करेंगे कृपया मास्क लगाएँ और आपस में दो गज की दूरी बनाए रखें। इसी तरह कोरोना स्क्वॉयड गठित कर कोविड संक्रमण से बचाव के लिये लोगों से कोरोना गाइडलाइन के प्रति जागरूक करेंगे। इसी तरह स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े किन्नर भी विवाह समारोहों एवं अन्य आयोजनों में पहुँचकर लोगों से कहेंगे कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क का उपयोग, आपस में दो गज की दूरी बनाए रखना और नियमित रूप से हाथ धोना जरूरी है। यह बात विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई बैठक में कही। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना की पहल पर ग्वालियर जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान में स्वयंसेवी संगठनों को भागीदार बनाने के मकसद से यह बैठक बुलाई गई थी। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि वे इस पुनीत अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग देंगे। साथ ही जन जागरूकता के लिये रोको-टोको अभियान पर केन्द्रित स्टीकर तैयार कर जिले में वितरित करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास राजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में रोशनी, अहिंसा, साँई लीला सेवा, रमन शिक्षा सेवा समिति, अल्हक व आदर्श एनजीओ सहित 28 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित स्कूल एवं मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिये संचालित शासकीय स्कूल के प्रतिनिधिगणों ने हिस्सा लिया। ज्ञात हो रोको-टोको अभियान के लिये निर्धारित किए गए कैलेण्डर के तहत विभिन्न विभागों, एनजीओ समाजसेवियों एवं सम्पूर्ण समाज की भागीदारी से लोगों को बताया जा रहा है कि कोविड की जब तक वैक्सीन नहीं आती, तब तक सावधानी ही उसका बचाव है। आम जन अनिवार्यत: मास्क पहनें, हाथों को सेनेटाइज करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस अभियान में जोड़ा जा रहा है।

3 एमपी नेवल एनसीसी यूनिट ने किया वृद्ध आश्रम में सेवाकार्य

ग्वालियर। 3एमपी नेवल यूनिट एनसीसी की नेवल इकाइयों शासकीय विद्यालय पगनविसी, पद्मा कन्या विद्यालय एवं गोरखी विद्यालय के 35 छात्र सैनिकों ने कैप्टन संदीप दीवान, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर हरे राम जोशी, मंजुला त्रिपाठी, चीफ पेटी ऑफिसर विक्रांत सिंह, पेटी ऑफिसर विशाल कुमार,पेटी ऑफिसर संजीव पटेल तथा पेटी ऑफिसर सेराज के नेतृत्व में वृद्ध आश्रम स्वर्ग सदन में सेवा कार्य किया। कैडेटों ने वृद्धजन को वस्त्र एवं अन्य विभिन्न उपहार भेंट किए। आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो में गरीब तथा असहाय वृद्ध लोगों की सहायता करने के लिए जागरूक करना था। कैडेटों को यह भी जानकारी प्रदान की गई कि वह अपने जीवन में अपने माता पिता को ऐसी स्थिति में ना छोड़े तथा अन्य लोगो को भी जागरूक करे।

शीतलहर ने कंपाया, नवंबर में ही दिन में जले अलाव

ग्वालियर। तमिलनाडू में आए निवर तूफन का असर शहर में ऐसा दिखाई दिया कि नवंबर में ही लोगों को सर्दी से बचाव के लिए दिन में ही अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया। गुरुवार सुबह से सर्द हवा और घने कोहरे के साथ बादलों की मौजूदगी ने दिन में अंधेरा कर दिया, वहीं पारा बढ़ने के बावजूद सर्द हुई सुबह ने ठिठुराकर रख दिया। धूप के दर्शन न होने के कारण लोगों में ठंड का भय ज्यादा समा गया और वह घर में दुबके रहे, जिन्हें जरूरी काम था वह भी, देर से और मोटे गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकले। ऐसे में दिनवर्षा बुरी तरह प्रभावित हुई। ठंड के सितम का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिन में ही लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने का असफल प्रयास करते दिखाई दिए।

27 नवबंर का राशिफल

मेष आज आपके व्यापारिक कार्य में रुक रुककर प्रगति होगी। आपको आज किसी धार्मिक समारोह में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। प्रेमी जोड़े आज अपने पार्टनर से रिलेशन बना सकते हैं। आज आपको कोई नया प्रेम प्रस्ताव मिलेगा लेकिन आपको थोड़ा संयम रखना होगा। आज आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। आपका पारिवारिक जीवन काफी आनंददायक होगा। पेट खराब होने की आशंका है। आज आपको संतान के स्वास्थ्य की थोड़ी चिंता हो सकती है लेकिन घबराने की कोई बात नहीं होगी। आपि आँखों में थोड़ी जलन की समस्या हो सकती है। वृषभ आज आपका पैसों से जुड़े मामलों पर ध्यान ज्यादा रहेगा। आज आप हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहेंगे। आपको नई बातें जानने के लिए उत्सुकता रहेगी। किसी को महत्वपूर्ण मामले में आप एक कारगर राय दे कर उसकी सहायता कर सकते हैं। आपके किसी पुराने नुकसान की आज भरपाई हो सकती है। आज आपको साथ काम करने वालों से सहायता मिलने का योग है। आज आपका प्रेमी या जीवनसाथी आपको खुश करने की कोशिश करेंगे लेकिन आपका आपका व्यवहार उनके साथ थोड़ा रूखा रहेगा। आज दिन भर भागदौड़ की वजह से थकान बनी रहेगी। मिथुन अगर आप सामाजिक या राजनीति जीवन से जुड़े हुए हैं तो आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज व्यापार या अन्य कारन से विदेश यात्रा का योग बन रहा है। आज भाग्य से अधिक आप कर्म पर भरोसा करेंगे। जीवनसाथी के साथ आज मतभेद होने के संकेत है आज आप स्वयं को शांत रखें। आज घर की सजावट पर आपका खर्चा हो सकता है। आपको परिवार का का पूर्ण सहयोग मिलने के आसार हैं। आज आप प्रेमी या जीवनसाथी को बाहरी मामलों से प्रभावित न होने दें। आपको आज अपनी वाणी पर कण्ट्रोल रखने की जरूरत है। आज आपकी सेहत में सुधार रहेगा। कुल मिलाकर स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कर्क आज आपके मन में दुःख और असंतोष की भावनाएँ उत्पन हो सकती है। पारिवारिक वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच गलतफहमी न हो इसका ध्यान रखें। आपको अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहना होगा। आज धन का अधिक खर्च होगा। प्रेम प्रस्ताव देने के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। आज आपके प्रेम संबंधों में सुधार होगा। आज आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा। आज आँखो में मौसम की कारन दिक्कत हो सकती है। सिंह आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा और सफलता देने वाला रहेगा, लेकिन कुछ मामलों में आपको थोड़ी परेशानी भी झेलनी होगी। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से आज आपको छुटकारा मिलेगा। आपको आज अपने परिवार की कुछ चिंता करनी पड़ सकती है। आज आपमें आत्मविश्वास, उत्साह सब कुछ है। लेकिन आप इसमें से किसी भी चीज को बहुत उजागर नहीं करेंगे। आज आपके मन में रोमांस हावी रहेगा। आज आप प्रेम संबंधों में जल्दबाजी न करें। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कन्या आज आपकी आर्थिक स्थिति कुछ खराब रह सकती है। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है, फलस्वरूप कामों को सही ढंग से करने में आप स्वयं को थका हुआ महसूस कर सकते हैं। खान-पान पर संयम रखकर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं। आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं। कामों में सफलता मिलेगी। आर्थिक लाभ के अवसर मजबूत होंगे। आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, किंतु घरेलू मामलों में सावधानी से काम लें। विवाहितों के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहेगा। हल्का बुखार या कोई मौसमी परेशानी हो सकती है। तुला आज आप किसी खास काम को लेकर बहुत उत्साही हो सकते हैं। आपको नए अनुभव मिल सकते हैं। पेशेवर लोगों से मुलाकात हो सकती है। जो भविष्य में आपका व्यवसाय बढ़ा सकते हैं। व्यापर में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है। आज आप दूसरों को अपनी बात आसानी से समझा सकेंगे। जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे है वो आज कर सकते हैं। करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है। धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है। आज जीवनसाथी या प्रेमी की साथ आपका रोमांस हावी रहेगा। आज महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वृश्चिक आज उच्च अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे। आप का हर कार्य आज सफलतापूर्वक संपन्न होगा। आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में पदोन्नति भी हो सकती है। गृहस्थजीवन में संतान की प्रगति के कारण संतोष का अनुभव होगा। अविवाहितों को आज विवाह का प्रस्ताव मिलेगा। प्रियजनों के साथ मेल-जोल आपको उत्साहित बनाए रखेगा। दिन प्रेम और रोमांस से भरपूर रहेगा। जीवनसाथी के साथ बहुत हर्ष और आनंद का समय बीतेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। पेट खराब हो सकता है। धनु आज आपका आत्मविश्वास, एकाग्रता और साथ-साथ स्वार्थ भाव प्रबल रहेगा। लेकिन आज अचानक घटने वाली कोई घटना आपके इस आत्मविश्वास को चुनौती दे सकती है। बहुत संभव है कि यह कोई व्यक्तिगत मामला हो। आप आप अपने प्रेम संबंधों और भावनात्मक संबंधओं के लिए बहुत अधीर रहेंगे। कोई और भी लक्ष्य आपके मन में हो सकता है। आज आपको किसी परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। मकर आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है। लंबी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। पारिवारिक सदस्यों से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा। क्रोध में आकार पत्नी को भला बुरा कहने से बचें। व्यापार में प्रगति की उम्मीद कर सकते हैं। दाम्पत्य संबंध सामान्य रहेंगे। प्रेमी से मेलजोल आज टाल दें। नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में आज का दिन आपके लिए बहुत शांति और बेफिक्री का रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा। पुराना रोग आज खत्म हो सकता है। कुंभ आज अगर आप किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है। जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं। निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी। थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है।लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं। करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं। नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है। कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे। बिजनेस में सफलता मिल सकती है। मीन आज आप जरूरत से ज्यादा मेहनत करेंगे। आज कम्प्यूटर पर ज्यादा काम करना पड़ सकता है। आज आप काम से कुछ छुट्टी लेने के बारे में सोचने के लिए मजबूर होंगे। कामकाज का असर आपकी आंखों पर महसूस होगा। आज आपको उन्नति की कोई खबर मिल सकती है, जो आपको भविष्य की योजनाएं बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। आज प्रेमी के साथ आपका विवाद हो सकता है। जीवनसाथी का व्यवहार आपको परेशान करेगा। आंखों की कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है। लम्बी यात्रा टाल दें।

एक देश-एक चुनाव सिर्फ बहस का विषय नहीं है, यह भारत की जरूरत - पीएम मोदी

नई दिल्ली । 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्‍मेलन के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के इसी समय में हमारी चुनाव प्रणाली की मजबूती भी दुनिया ने देखी है। इतने बड़े स्तर पर चुनाव होना, समय पर परिणाम आना, सुचारु रूप से नई सरकार का बनना, ये इतना भी आसान नहीं है। हमें हमारे संविधान से जो ताकत मिली है, वो ऐसे हर मुश्किल कार्यों को आसान बनाती है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव सिर्फ बहस का विषय नहीं है, यह भारत की जरूरत है। देश में हर कुछ महीनों में कहीं न कहीं चुनाव होता है और इसका प्रभाव विकास कार्य पर पड़ता है। इस मुद्दे का अध्ययन करने की आवश्यकता है और पीठासीन अधिकारी इसके लिए मार्गदर्शक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय के साथ जो कानून अपना महत्व खो चुके हैं, उनको हटाने की प्रक्रिया भी आसान होनी चाहिए। बीते सालों में ऐसे सैकड़ों कानून हटाए जा चुके हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की 130 करोड़ से ज्यादा जनता ने जिस परिपक्वता का परिचय दिया है, उसकी एक बड़ी वजह, सभी भारतीयों का संविधान के तीनों अंगों पर पूर्ण विश्वास है। इस विश्वास को बढ़ाने के लिए निरंतर काम भी हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान संसद के दोनों सदनों में तय समय से ज्यादा काम हुआ है। सांसदों ने अपने वेतन में भी कटौती करके अपनी प्रतिबद्धता जताई है। अनेक राज्यों के विधायकों ने भी अपने वेतन का कुछ अंश देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के इसी समय में हमारी चुनाव प्रणाली की मजबूती भी दुनिया ने देखी है। इतने बड़े स्तर पर चुनाव होना, समय पर परिणाम आना, सुचारु रूप से नई सरकार का बनना, ये इतना भी आसान नहीं है। हमें हमारे संविधान से जो ताकत मिली है, वो ऐसे हर मुश्किल कार्यों को आसान बनाती है। पीएम मोदी ने कहा कि आज की तारीख देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले के साथ जुड़ी हुई है। 2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई पर धावा बोल दिया था। इस हमले में अनेक लोगों की मृत्यु हुई थी। अनेक देशों के लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि मैं मुंबई हमले में मारे गए सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुंबई हमले के जख़्म भारत भूल नहीं सकता। आज का भारत नई नीति-नई रीति के साथ आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है।

बुधवार, 25 नवंबर 2020

बिजली बिल भुगतान हेतु चैक स्वीकार किए जाएं -- एमपीसीसीआई

ग्वालियर। एमपीसीसीआई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर बिजली बिल भुगतान में चैक स्वीकार करने के लिए पत्र लिखा है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (एमपीसीसीआई) ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं प्रबंध संचालक विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को लिखे पत्र में कहा कि चैक स्वीकार न करने से वितरण कंपनी के बहुत सारे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कई उपभोक्ता अब तक डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर पाते हैंं अथवा उपयोग करने में सहज महसूस नहीं करते हैं। साथ ही डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने में अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। चूंकि चैक रिजर्व बैंक द्बारा मान्य एवं प्रचलित दस्तावेज है, इसे स्वीकार न करना बैंकिंग प्रणाली का अपमान होगा। यदि चैक अनाद्रत होने की समस्या के चलते वितरण कंपनी ने यह निर्णय लिया है तो स्थिति से निपटने के लिए जिन उपभोक्ताओं का चैक एक से अधिक बार अनाद्रत हो, उनके चैक स्वीकार न करने का आदेश बिल पर चेक दिनांक की जगह प्रिंट कर सकते हैं। ऐसा पूर्व में वितरण कंपनी द्बारा किया जाता था। एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि उपभोक्ताओं को बिल भुगतान हेतु चेक की सुविधा जारी रखी जाए ताकि बिल भुगतान में होने वाली असुविधा एवं अतिरिक्त चार्ज की राशि से उपभोक्ताओं को राहत मिल सके।

कोरोना पर गाइडलाइन:केंद्र ने राज्यों से कहा- संक्रमण रोकने के लिए पाबंदी लगा सकते हैं, पर लॉकडाउन के लिए मंजूरी लेनी होगी

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कोरोनो वायरस महामारी (कोविड -19) के प्रसार की निगरानी, ​​रोकथाम और सावधानी के लिए एक बार फिर से दिशा-निर्देश जारी किए। गृह मंत्रालय ने कहा कि दिशा-निर्देशों का मुख्य फोकस कोविड -19 के प्रसार के खिलाफ हासिल किए गए कंट्रोल को बनाए रखना है, जो देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट से दिखाई दे रहा है। राज्यों को रात के कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने की छूट नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, जो 1 दिसंबर से लागू होंगे। राज्यों को रात के कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया गया है। यह दिशा-निर्देश 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय का ओर से एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश राज्य की परिस्थिति के आंकलन के आधार पर कोविड-19 को रोकने के संदर्भ में स्थानीय प्रतिबंधों को लागू कर सकती है, जिसमें नाइट कर्फ्यू शामिल हैं। हालांकि, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन के अलावा स्थानीय क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित रोकथाम उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए। जून में हुई थी अनलॉक 1.0 की घोषणा सरकार ने सबसे पहले मार्च में कोरोना वायरस माहमारी के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाया था। जब संक्रमण अपने चरम पर था। इसके बाद जून में अनलॉक 1.0 की घोषणा की गई थी, जिसके कारण रेस्तरां, शॉपिंग मॉल आदि खुल गए थे, तब से सरकार अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे में खोल रही है। लेकिन हाल ही में विभिन्न शहरों में नए कोविड -19 मामलों की संख्या में वृद्धि के साथ, महामारी के दोबारा फैलने की आशंका है। विशेषज्ञों ने यह भी चेतावनी दी है कि सर्दियों में स्थिति खराब हो सकती है। इसलिए, सरकार ने लोगों से कोवि़ -19 प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है। क्या है फिलहाल भारत में कोरोना की स्थिति? भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 44,376 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 92 लाख के पार पहुंच गए। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86.42 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 92,22,216 हो गए। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से 481 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 1,34,699 पर पहुंच गई। वर्तमान में देश में कोविड-19 के 4,44,746 मरीज उपचाराधीन हैं। यह संख्या मंगलवार के मुकाबले 6,079 अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पंद्रहवें दिन पांच लाख से कम रही। यह संक्रमण के कुल मामलों का 4.82 प्रतिशत है।

मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 से 30 दिसंबर तक

भोपाल । मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरू होगा। सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सत्र बुलाने की अनुमति प्रदान कर दी है। नोटीफिकेशन होते ही विस्तृत कार्यक्रम जारी हो जाएगा। विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना जाएगा। साथ ही, लव जिहाद को लेकर लाए जा रहे नए धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 पर चर्चा होगी। इस सत्र के दौरान उपचुनाव में जीते हुए 28 विधायकों की शपथ होगी।

अहमद का पटेल कांग्रेस के लिये अपूर्णनीय क्षति, देश ने एक अनुभवी नेता खोया: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन कांग्रेस के लिए अपूर्णनीय क्षति है और देष ने एक अनुभवषाली नेता खो दिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ देवेन्द्र शर्मा, ग्रमीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक सिंह, विधायक प्रवीण पाठक, विधायक डाॅ सतीश सिकरवार, मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुनील शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेश्वरी, अमर सिंह माहोर, इब्रहिम पठान, वीर सिंह तौमर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन कंसाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूचिका राय गुप्ता, सेवादल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह गुर्जर ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रति सच्चे वफादार हर संकट में कांग्रेस का साथ देने वाले और गंभीर से गंभीर समस्या का निराकरण करने वाले थे, 1977, 1980, 1984 में लोकसभा सदस्य रहे, 1994, 1999, 2005, 2011, 2017 में राज्यसभा सदस्य के रूप में उनकी अमिट छाप रही, 2001 में कंाग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने उनका राजनैतिक सलाहकार मनोनित किया कांग्रेस के अनेक पदो पर रहकर उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई, उनका निधन कांग्रेस के लिए एक अपूर्णनीय क्षति है।

देवोत्थान एकादशी: पांच माह बाद जागे देव, शुरू हुए मांगलिक कार्य

ग्वालियर l आज दोपहर बाद से देवोत्थान एकादशी मनाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है जो रात तक जारी रहेगा।देवोत्थान एकादशी जिसे देव दीपावली देव उठनी या विष्णु प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है पर 59 वर्षों बाद शनि-गुरु का संयोग भी बना है। शाम: 5.15 से 5.40 इससे लोग जीवन जीने की तक (गोधूलि बेला) कला सीखेंगे और आत्मनिर्भर शामः 6.40 से रात भी होंगे। देव जागने के साथ ही 8.25 तक (अमृत काल) आज से विवाह आदि मंगल कार्य भी शुरू हो जाएंगे। मान्यता है कि आषाढ़ शुक्ल हरिश्यान एकादशी पर भगवान विष्णु चार माह के शयन पर जाते हैं, लेकिन इस वर्ष अश्विन अधिकमास के चलते देवशयन काल पांच माह का रहा। आज तमाम हिंदू सनातन धर्मावलंबियों ने ब्रह्म मुहूर्त की शुभबेला में मंगल वाद्य व वैदिक मंत्रोच्चार-'उत्तिष्ठो तिष्ठ गोविंदम उतिष्ठ गरुणध्वज, उतिष्ठ कमलाकांत त्रैलोक्यम मंगल कुरु' के साथ भगवान विष्णु को शयन से उठाया और इसी के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई। गोधलिबेला व प्रदोष बेला में होगा तुलसी विवाह
आज गोधूलि बेला व प्रदोष बेला में हरि की पटरानी तुलसी का विवाह होगा। यह सुख-समृद्धि प्रदान करने वाला होगा। तुलसी वैष्णव संप्रदाय की परम आराध्या व प्रकृति स्वरूपा भी मानी जाती हैं। ठाकुरजी के भोग में जब तक तुलसी दल नहीं डाला जाता वह अधूरा ही माना जाता है। उतनी एकादशी पर आज शाम भगवान सालिगराम श्री नारायणजी के विग्रह केसाथ धार्मिक मान्यता व परंपरानुसार विधिवित तुलसी जी का विवाह किया जाएगा। इसके लिए तुलसी के गमले को रंगोली, आंवला सजाकर सुहाग की वस्तुएं चढ़ाईव दान की जाती हैं। चुनरी भी ओढ़ाईजाती है। विभिन्न नैवेध अर्पित किए जाते इसके बाद मंगल गीतों व मंत्रों के साथ सालिगराम की मूर्ति को लेकर सात परिक्रमा के साथ विवाह संपन्न होता है। गोधूलि बेला में ओम नमो भगवते वासुदेवाय महामंत्र का जप करने व दीपदान का विशेष महत्व है।

Featured Post

नेहरू के राधाकृष्णन और मोदी के राधाकृष्णन

  भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को पानी पी पीकर भले ही कोसते हों लेकिन संकट की हर घडी में...