शुक्रवार, 27 नवंबर 2020
हर जगह खुदी सड़कें, नगर परिषद लापरवाह
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी। नगर के सभी वार्डों में दिन-प्रतिदिन नगर परिषद निवाड़ी की लापरवाही देखने को मिल रही है किसी ना किसी वार्ड में सड़क खुदी पड़ी है और नगर परिषद निवाड़ी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है ऐसे ही कुछ दिन पहले वार्ड क्रमांक 3 में पाइप लाइन ठीक करने के लिए सड़क को खोदा गया ऑर बाद मे उस सड़क को उसी स्थिति में छोड़ दिया गया जिसकी वजह से मोहल्ले वासियों को समस्या से जूझना पड़ रहा है इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 01 में भी सड़क खुदी पड़ी हुई है जिस पर नगर परिषद निवाड़ी चुप्पी साध कर बैठा है इस प्रकार की लापरवाही आए दिन देखने को मिल रही है निवाड़ी नगर परिषद को इस प्रकार की समस्याओं जल्दी से जल्दी निपटाने की कोशिश करनी होगी और साथ ही निवाड़ी नगर के किसी भी वार्ड में इस प्रकार की समस्या ना हो इस पर ध्यान भी देना होगा
नई शिक्षा नीति 2020 : 5KG अधिकतम वजन 10 दिन बैग फ्री स्कूलिंग
नई दिल्ली । पहली से 12वीं कक्षा के सभी छात्रों को दस दिन बिना बैग के कक्षा में आना होगा। इस दौरान छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत कारपेंटर, कृषि, गार्डनिंग, लोकल आर्टिस्ट आदि की इंटर्नशिप कराई जाएगी। जबकि छठीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को ऑनलाइन छुट्टियों में वोकेशनल कोर्स कराएं जा सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को क्विज और खेलकूद से भी जोड़ना है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की उप-सचिव सुनीता शर्मा की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 के तहत फानइल स्कूल पॉलिसी 2020 सभी राज्यों के शिक्षा सचिव को भेजी गई है। यह पॉलिसी देश के सभी स्कूलों में लागू करनी अनिवार्य होगी।हालांकि पॉलिसी करने से पहले राज्य इस पर अपने सुझाव भेज सकते हैं। स्कूल बैग पॉलिसी में स्कूल और पेरेंट्स की अहम जिम्मेदारी तय की गई है। पहली से दसवीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल बैग छात्र के कुल वजन दस फीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए। प्री-प्राइमरी के छात्रों के लिए कोई बैग नहीं होगा। हर स्कूल को बैग का वजन जांचने के लिए डिजिटल मशीन लगानी अनिवार्य होगी,उसमें शिक्षक बैग का वजन जांचेंगे l
गुरुवार, 26 नवंबर 2020
सभी का एक ही लक्ष्य हो कोविड-19 की रोकथाम - कलेक्टर
पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा, जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है
प्रवेश प्रजापति ADNews24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु स्वयं सतर्क रहें, मास्क लगाएं एवं सुरक्षित रहें तथा शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें शासन की प्राथमिकता वाडीवाली योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं’ कलेक्टर ने की मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा निवाड़ी, कलेक्टर निवाड़ी आशीष भार्गव ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने जिले से संबंधित विषयों पर जानकारी दी तथा मीडिया प्रतिनिधियांे से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले के विकास के संबंध में अपने सुझाव भी दिये। इस दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 से बचाव की शासन के निर्देशानुसार व्यवस्था की जा रही है। साथ ही कोविड-19 की रोकथाम हेतु जिले में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों का भी फर्ज बनता है कि वे स्वयं सतर्क रहें, मास्क लगाएं एवं सुरक्षित रहंे तथा शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करें। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में विवाह समारोह वर एवं बधु पक्षों के 100-100 कुल 200 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शासन के निर्देश अनुसार कक्षा एक से 8 तक के स्कूल 31 दिसंबर 2020 तक बंद रहेंगे। कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे गाइडेंस के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल जा सकेंगे। श्री भार्गव ने कहा कि निवाड़ी जिला नया जिला बना है। जिला प्रशासन जिले में बेहतर व्यवस्थाओं के लिये निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। इस हेतु सभी विभागों के लिये दो दिन निवाड़ी जिले के लिये निर्धारित कर दिये हैं, जिसमें संबंधित जिला अधिकारी जिले में अपने विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा समस्याओं का निराकरण करायेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास हेतु अधोसंरचना विकास कार्य किया जा रहा है। जामनी एवं बेतवा नदी के ब्रिज स्वीकृत हो गए है। ओरछा के साथ-साथ निवाड़ी जिले के अन्य पर्यटन स्थलों को भी पयर्टन के नक्शे पर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 50 बेड का अस्पताल स्वीकृत हुआ है। संयुक्त जिला कार्यालय, पुलिस विभाग तथा न्यायालय के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है। जिला पंचायत शीघ्र गठित होगी। साथ ही अन्य प्रमुख विभागों को आवश्यकतानुसार जमीन आवंटन की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख विभागों के कम से कम एक-एक अधिकारी यहां टीकमगढ़ से जिला प्रमुखों के निर्देशन में कार्य कर रहे हैं। शासकीय शिक्षा शालाओं में रंगाई पुताई एवं सफाई कार्य किए जा रहे हैं, जिससे कि भवन बेहतर स्थिति में रहें। जिले के जीर्ण शीर्ण भवनों को चिन्हित कर उनका जीर्णोद्धार किया जायेगा। जिले के लिए जितना फंड संभव होता है, उसके लिए शासन से फंड मंगाने के बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि जिले के विकास में प्रशासन के साथ ही स्थानीयजन एवं मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सभी साथ मिलकर जिले को विकास की ऊंचाईयों पर ले जायेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत तभी होगा जब हम लोगों को गरीबी से ऊपर उठा कर उनका जीवन स्तर बेहतर कर सकेंगे। आजीविका मिशन के तहत समूहों को रोजगार मूलक कार्यों से जोड़कर उन्हें और सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में उद्योगों को आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र निवाड़ी जिले में स्थापित हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। दिव्यांगों के लिए निवाड़ी में ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने प्रारंभ हो गए हैं। कलेक्टर ने कहा जिले में जहां-जहां सड़कों पर बाजार लगाए जाते हैं, उनके लिए सड़क से थोड़ा हटकर एक अलग स्थान बनाने की योजना है, इस पर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत, सहायक सूचना अधिकारी जनसंपर्क विभाग सुश्री शेफाली तिवारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 27 नवम्बर को
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । जिले की बाल विकास परियोजना निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर में कार्यकर्ता/सहायिका/मिनी कार्यकर्ता पदों हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा जारी अनन्तिम सूची के विरूद्ध प्राप्त दाबे आपत्ति के प्रकरणों का निराकरण हेतु जिला आपत्ति निराकरण समिति की बैठक 27 नवम्बर को दोपहर 3 बजे से जिला पंचायत (जनपद पंचायत निवाड़ी) के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि वे अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें।
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्य प्रारम्भ
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
निवाड़ी । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके तहत 25 नवम्बर, 2020 से 24 दिसम्बर, 2020 तक दावे-आपत्ति ली जायेंगी। इसके लिये नागरिकों की 1 जनवरी, 2021 की स्थिति में आयु 18 वर्ष पूर्ण होने जा रही है वे अपना नाम निर्वाचक नामावली में शामिल करा सकते हैं। दावे-आपत्ति प्राप्त करने के लिये अवकाश दिवसों मे 12 दिसम्बर (शनिवार),13 दिसम्बर (रविवार), 19 दिसम्बर (शनिवार) एवं 20 दिसम्बर (रविवार) को विशेष कैम्प लगेंगे।
डिवाइडर तोड़ने पर अस्पताल प्रबंधन को नोटिस
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । मकरोनिया में एक निजी अस्पताल प्रबंधन ने सड़क पर बने डिवाइडर को बिना अनुमति के तोड़ा नगर पालिका मकरोनिया के द्वारा अस्पताल प्रबंधन को दिया गया नोटिस अस्पताल प्रबंधन ने अपनी सुविधा के लिए मुख्यमंत्री अधोसंरचना की राशि से बनाए गए डिवाइडर को अस्पताल प्रबंधन ने बगैर अनुमति के तोड़ दिया अपनी सुविधा को देखते हुए यह कार्य किया आसपास के लोगों के द्वारा यह शिकायत मकरोनिया नगर पालिका को दी गई जिस पर मकरोनिया नगर पालिका द्वारा कार्रवाई की गई
सफाई कर्मचारियों को पुनः वापस रखने के समर्थन में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा
सागर से यशवंत सिहं चौधरी की रिपोर्ट
सागर । छावनी परिषद कैंट बोर्ड के द्वारा निकाली गई 12 सफाई कर्मचारियों को पुनः वापस रखने के समर्थन में प्रतिनिधिमंडल के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया अखिल भारतीय सफाई कांग्रेश ट्रेड यूनियन सागर का एक प्रतिनिधि मंडल छावनी परिषद कैंट बोर्ड सागर में एजेंसी एजेंसी के माध्यम से कर रहे सफाई कर्मचारियों को कार्य कर रहे जिन्होंने कोरोना वायरस जैसी भीषण जानलेवा बीमारी के चलते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर अपने परिवार की परवाह ना करते हुए उन्होंने इमानदारी से अपना कार्य किया ऐसे कर्मचारियों को एजेंसी के द्वारा हटाया गया।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबू मछंदर युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मछंदर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र महावत जिला महामंत्री मिथुन घारू जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज बोहत जिला उपाध्यक्ष दीपक करोसिया संगठन मंत्री शिवराज करोसिया जिला सचिव अनिल घारू सुजीत समुद्रे मोनू करोसिया एवं श्रीकांत आदि उपस्थित रहे।
डॉ हरिसिंह गौर जयंती धूमधाम से मनाई गई
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । आज सागर नगर में डॉ हरिसिंह गौर जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई सागर नगर की मुख्य स्थान तीन बत्ती पर स्थित गौर प्रतिमा पर शहर के सभी लोगों ने डॉ हरिसिंह गौर को याद करते हुए माल्यार्पण किया उनकी प्रतिमा पर और डॉ हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी कॉलेज मैं भी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है । जिसमें शहर की सभी संगठनों के द्वारा गौर जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
संविधान दिवस पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने याद किया
सागर से यशवंत चौधरी की रिपोर्ट
सागर ।आज संविधान दिवस के अवसर पर नगर के प्रमुख चौराहा अंबेडकर चौराहा पर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें याद किया संविधान दिवस की इस अवसर पर अंबेडकर चौराहा को भव्य तरीके से सजाया गया एवं अनेकों संगठनों ने संगठनों के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी टीकमगढ़, प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस,किरण अहिरवार शोक संवेदना व्यक्त करनें पहुंची
अजय कुमार ADNews24
टीकमगढ़ ।(दिगौडा)पूर्व लोकसभा प्रत्याशी टीकमगढ़, प्रदेश सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस, श्रीमति किरण अहिरवार जी जतारा विधानसभा मे दिगौडा, लिधौरा, बमोरी कला, जतारा सहित कई गाँव मे शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की।
श्रीमति किरण आज ग्राम दिगौडा मे कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद सेन, नगर पंचायत लिधौरा मे ओमप्रकाश भट्ट, कृषि विकास अधिकारी सुरेन्द्र सिंह सेंगर , बृज्रेन्द सिंह बुंदेला, पवन भट्ट, नन्द किशोर रंजक, पंकज वंसकार, ग्राम चंदेरा मे हरचरण चौरसिया एडवोकेट, बमोरी कला आनन्द अहिरवार पुलिस, रविन्द्र भदौरिया एडवोकेट,जिला टीकमगढ़ NSUI अध्यक्ष सचिन जैन सभी के निवास पहुच कर शोक संवेदना व्यक्त करनें पहुंची।
रविदास मन्दिर मे सोशल डिस्टेंसींग के साथ मनाया संविधान दिवस
अजय कुमार ADNews24
पलेरा। आज पलेरा के रविदास मंदिर में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस एवं विशेष तौर पर कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए लोगों में दिखी जागरूकता सोशल डिस्टेंस और मास्क का विशेष रूप से किया गया प्रयोग वहीं पर पलेरा नगर के एस.सी.एस.टी. एवं ओबीसी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शैलेंद्र राय अजाक्स तहसील अध्यक्ष एवं पन्ना लाल अहिरवार अजाक्स ब्लॉक अध्यक्ष एवं पदाधिकारी और भीम सेना के युवा लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की प्रतिमा पर तिलक एवं फूल माला चढ़ाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शैलेंद्र राय ने लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय से लोगों को अवगत कराया और युवा लोगों को उनके मार्गदर्शन में चलने की बात कही और कहा कि हम लोगों का पहले बहुत शोषण होता था लेकिन जब से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब ने संविधान बनाया तब से हम सब लोगों को इतना सम्मान मिलने लगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को पढ़ाएं जिससे संविधान के बारे में सभी लोग समझ सके ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस
वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...

-
ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
बाजपेई ब कुशाभाऊ ठाकरे को याद किया उन्नाव । भाजपा विधानसभा क्षेत्र के उन्नाव मंडल में आज भारत अटल बिहारी वाजपेई एवं पुण्यतिथि एवं कुसाभाऊ...
-
🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्...
-
सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...