मंगलवार, 1 दिसंबर 2020
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधयाँ प्रारंभ
प्रवेश प्रजापति AD News 24 सागर संभाग हेड
नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार (सेन्स) की गतिविधयाँ प्रारंभ
निवाड़ी । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निवाड़ी जिले में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार (सेन्स) की गतिविधयाँ प्रारंभ की गई हैं।
इसके तहत कलेक्टर आशीष भार्गव ने निर्देशित किया है कि सभी संबंधित अधिकारी आयोग द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार प्रचार-प्रसार की गतिविधियां आयोजित करायें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी ईव्हीएम प्रदर्शन हेतु प्रत्येक वार्ड के लिये दिन निर्धारित करें तथा उसका प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन हेतु ईव्हीएम नियमानुसार प्राप्त की जाये तथा प्रदर्शन के बाद पुनः जमा कराई जाये।
श्री भार्गव के निर्देशानुसार जिले में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ई.व्ही.एम. के संचालन की जानकारी दी जा रही है। साथ ही मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी, मोबाइल एप एवं उसकी उपयोगिता, महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया तथा आयोग द्वारा किये गए नवचारों एवं नियम-निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं को अवगत कराया जा रहा है।
मंडल प्रशिक्षण वर्ग का समापन
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । सागर जिला भाजपा कार्यालय भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश मंडल प्रशिक्षण वर्ग 2020 का कार्यक्रम 29 नवंबर से 30 नवंबर तक चला जिस के उद्घाटन कार्यक्रम में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम किया गया एवं समापन कार्यक्रम सागर लोकसभा क्षेत्र के सांसद राज बहादुर सिंह जी के द्वारा हुआ मंडल प्रशिक्षण वर्ग में 10 सत्र के माध्यम से पार्टी की नीति रीति संगठन के दायित्वों का कैसे काम किया जाता है जैसे आदि विषयों की जानकारी प्रदान की गई भारतीय जनता पार्टी कि इस कार्यक्रम में डॉ हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चैबे महामंत्री शरद मोहन दुबे महामंत्री राकेश लारिया एवं मंडल की सभी पदाधिकारी शामिल हुए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष यशवंत चैधरी और भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता शामिल हुए
सोमवार, 30 नवंबर 2020
म प्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 14 दिसंबर से
यशवंत चौधरी
सागर। म प्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के अंतर्गत राज्य ओपन की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
बोर्ड के संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा में 1 सितंबर से 28 फरवरी 2020 तक सामान्य योजना के तहत संपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नए विद्यार्थी एवं 20 अक्टूबर 2020 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं शेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी, जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित, अनुत्तीर्ण रहे है उनकी प्रयोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल एप्प पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। द्धितीय से नवम अवसर के परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पूर्ववत ही रहेंगे।
1 दिसबंर 2020 का राशिफल
मेष राशि –
मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। अगर आपने ज़्यादा खुले दिल से पैसे ख़र्च किए तो आप आर्थिक तौर पर बाद में समस्या का सामना कर सकते हैं। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा।
वृष राशि –
आज का दिन खुशनुमा बना रहेगा। आज रचनात्मक कार्यों में आपका नाम होगा। आज आपके मन की इच्छा पूरी होगी। आर्थिक मामलों में लाभ मिलेगा। आज सामने आयी सभी चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगे तो सफलता भी हाथ लगेगी । भविष्य को बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठायेंगे। लवमेट के साथ रिश्तों में मिठास आयेगी। तुलसी के पौधे के आगे दीप जलाएं, रिश्तों में सामंजस्य स्थापित होगा।
मिथुन राशि –
इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं।
कर्क राशि –
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज आप ज्यादा समय परिवारवालों के साथ बितायेंगे। जीवनसाथी के साथ कहीं हिल स्टेशन पर घूमने की प्लानिंग भी कर सकते हैं। जो लोग बिजनेस करते हैं, आज उन्हें धनलाभ होने की उम्मीद है। इस राशि के आर्किटेक्ट को आज किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। आज लक्ष्मी जी की पूजा करने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
सिंह राशि –
प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। यात्रा आपको थकान और तनाव देगी लेकिन आर्थिक तौर पर फ़ायदेमंद साबित होगी। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी।
कन्या राशि –
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। स्टूडेंट्स को आज टीचर की मदद मिलेगी, कई दिन से लटका प्रोजेक्ट पूरा होगा । आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें। सोशल नेटवर्किंग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया है। स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा । लवमेट आज किसी अच्छे रेस्ट्रोरेंट में लंच का प्लान बना सकते हैं। आज सूर्यदेव को जल अर्पित करने से आपके मन को शांति मिलेगी।
तुला राशि –
आप अपने परिवार के लिए अपनी ख़ुशियाँ बलिदान करेंगे। लेकिन इसके बदले में आपको कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है।
वृश्चिक राशि –
आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। आज आपकी कोशिशें पूरी तरह से सफल होंगी। आज दोस्तों और परिजनों के साथ खुशियाँ मनाएंगे। आज अपने गुरु से परामर्श लेने के लिये दिन अच्छा है। इस राशि के बच्चों का आज पढ़ाई में मन लगेगा और दिन अच्छा रहेगा। आज मंदिर में माथा टेकने से आपके सारे काम एक के बाद एक बनते जायेंगे।
धनु राशि –
करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। आज आपके प्रिय को आपके अस्थिर रवैये के चलते आपसे तालमेल बिठाने में काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। जीवनसाथी के किसी अचानक काम की वजह से आपकी योजनाएँ बिगड़ सकती हैं। लेकिन फिर आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।
मकर राशि –
आज आपका दिन यात्रा में बितेगा । आज किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा । इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा । किसी कम्पनी से जॉब के लिये ईमेल आ सकती है । स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा । कॉम्पटीटिव एग्जाम में अपना बेहतर देने की कोशिश करेंगे। आज कोशिशों से आपके सारे काम सफल होंगे। शंकर जी को जल अर्पित करने से आपका मानसिक तनाव कम होगा ।
कुंभ राशि –
आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और प्रगति निश्चित है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। कोई ऐसा रिश्तेदार जो बहुत दूर रहता है, आज आपसे संपर्क कर सकता है। आज के दिन अपने प्रिय की भावनाओं को समझें। कार्यक्षेत्र में आप किसी षड्यन्त्र का शिकार हो सकते हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।
मीन राशि –
आज आपकी किस्मत आपका पूरा साथ देगी। आप अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करेंगे। आज आपको किसी व्यापारिक समारोह में शामिल होने का मौका मिल सकता है। आपकी मेहनत से काम निश्चित तौर पर पूरे होंगे। कॉलेज में स्टूडेंट नयी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। बड़ों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। सरकारी कामों का भी निपटारा होगा। गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी
कारी नगर परिषद की बिल्डिंग को यथावत रखने के लिये सांसद को दिया ज्ञापन
अजय अहिरवार AD news 24
टीकमगढ़। नगर परिषद कारी कार्यालय को यथावत रखने के लिये सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक को देते हुये बताया की नगर परिषद कारी कार्यालय वार्ड क्र . 13 तालाब घटिया के नीचे संचालित है । उसको यथाबध रखा जाये । जो पुराना नगर परिषद का कार्यालय पंचायतकालीन समय की पुरानी बिल्डिंग हो गई है । करीब 30-35 वर्ष पुरानी हो गई है और क्षतिग्रस्त बिल्डिंग है और वहां पर वाहन खड़े करने के लिये जगह नहीं और वहां पर आये दिन कर्मचारियों के साथ झगड़े होते रहते हैं । नगर के बीचों बीच कार्यालय होने के कारण कर्मचारी समय से शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक नहीं पहुंचा पाते हैं । जिसको देखते हुये कारी परिषद के लोगों ने सांसद से निवेदन किया की तालाब की घटिया के नीचे लगने वाले कार्यालय को उसके बगल में एक खली बिल्डिंग पड़ी है । आयुर्वेदिक औषधालय के बगल में उस बिल्डिंग में सिप्ट करवाने की मांग की। इस मौके पर पिंटू लाल घोष, छक्कि लाल कुशवाह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
गाेल पहाड़िया पर प्रशासन ने मुक्त कराई सरकारी जमीन
ग्वालियर । जिला प्रशासन की टीम ने एंटी माफिया मुहिम के तहत कोटा लश्कर-गोल पहाड़िया क्षेत्र में आठ करोड़ की सरकारी जमीन को मुक्त कराया। यहां अवैध कॉलोनी काटकर नोटरी के जरिए प्लॉट काटे जा रहे थे। वहीं एक जमीन पर प्लॉटिंग की तैयारी कर कब्जा करके रखा गया था। एसडीएम लश्कर विनोद भार्गव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। जिसमें तहसीलदार ममता शाक्य, निगम अमला और पुलिस फोर्स मौजूद रहा। मुक्त कराई गई दोनों जमीन की वर्तमान कीमत करीब आठ करोड़ रूपए प्रशासन ने आंकी है।
ज्ञात रहे कि जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पहले सरकारी जमीनों पर फोकस किया जा रहा है। शनिवार को गोल पहाडिया,हारकोटा सील क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। कार्रवाई में इंदर सिंह निवासी थाटीपुर गांव का सर्वे क्रं 1912 से 5400 वर्ग फीट जमीन ग्राम गोसपुरा से अतिक्रमण हटवाया गया। कालू,रवि,विनोद,आकाश पुत्रगण शंकर कुशवाह का इससे लगी ही जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। वहीं मुन्ना कुशवाह व बल्लू कुशवाह का 1 हेक्टेयर करीब जमीन से अतिक्रमण हटवाया गया। नोटरी कर-करके यहां लोगों को प्लॉट काटे जा रहे थे। एसडीएम विनोद भार्गव ने बताया कि करीब आठ करोड़ की सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया है और इस जमीन को सुरक्षित कराया जाएगा जिससे दोबारा कब्जा न हो सके।
रविवार, 29 नवंबर 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 30 को दतिया आएंगे
दतिया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 30 नवम्बर को दतिया पहुंचेगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चैहान 30 नवम्बर 2020 को दोपहर 2.30 बजे भोपाल से हवाई जहाज द्वारा दतिया लिए रवाना होकर दोपहर 3.5 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3.10 बजे हवाई पट्टी दतिया से हैलीकाॅप्टर द्वारा ओरछा के लिए रवाना होंगे। जहां आप स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 4.05 बजे ओरछा से हैलीकाॅप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 4.20 बजे दतिया हवाई पट्टी पहुंचेगे। जहां से आप अपरान्ह 4.25 बजे दतिया से हवाई जहाज द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
सड़क सुरक्षा और जागरूकता हम सबकी जिम्मेदारी -मंत्री राजेंद्र पाल गौतम
ग्वालियर। सड़क सुरक्षा और जागरूकता हम सबकी जिम्मेदारी है, आम आदमी की सुरक्षा के लिए स्वच्छ पर्यावरण और सुगम यातायात का अभियान चलाया जाना आज वक्त की जरूरत है ।यह कहना है दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम का। दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम अपने एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं और उन्होंने अलख- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा रोड सेफ्टी एडवोकेसी जागरूकता कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे अभियान की सराहना की ।इस अभियान के लिए बनाए गए स्लोगन, बैनर और कार्टून पोस्टर का अनौपचारिक विमोचन भी किया।
ग्वालियर के मानस भवन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में एमपी लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रोहित गुप्ता सहित अनेक बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग मौजूद थे। गौरतलव
है कि अलख-- सामाजिक एवं जन कल्याण समिति ग्वालियर द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज (रोड सेफ्टी सेल) भारत सरकार के सहयोग से रोड सेफ्टी एडवोकेसी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत आमजन और वाहन चालकों को बढ़ती सड़क सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के साथ-साथ यातायात जागरूकता के प्रति सचेत किया जा रहा है ।
इस अवसर पर अलख-- संस्था के सचिव जावेद खान, डॉ निरुपम गुप्ता, गजेंद्र राजोरिया और मनीष शर्मा आदि भी मौजूद थे।
उपच्छाया चन्द्र ग्रहण 30 नवम्बर सोमवार सूतक-पातक नही लगेगा
ग्रहण अलग अलग प्रकार के नामों से जाने जाते है। पूर्ण,आंशिक,मांद्य, उपच्छाया आदि उनके राशियो , व्यापार की तेजी-मंदी, वर्षा,भूकम्प आदि प्रकृतिक असर भी उनकी परिस्थिति और उस समय की ग्रहो की गति,युति के अनुसार देखने मिलते है।
ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन ने बताया कि आज का मांद्य या उपच्छाया चन्द्र ग्रहण जो की भारत के उत्तर-पूर्व,मध्य पूर्व भाग में ग्रस्तोदय दिखाई देगा। शेष भारत मे यह ग्रहण दिखाई नही देगा। भारत के अलावा यह ग्रहण एशिया व यूरोप के अधिकांश भाग,आस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका,दक्षिणी अमेरिका,अटलांटिक महासागर में भी दिखाई देगा।
जैन ने बताया इस मांद्य चंद्रग्रहण का कोई भी धार्मिक सूतक-पातक मान्य नहीं होगा नही राशियो पर असर न ही कोई हल-चल। क्योकि यह वास्तविक ग्रहण नही है इस मे चन्द्रबिम्ब काला दिखाई न देकर मालिन्य मात्र छाया आने से धुंधला सा दिखाई देगा इसे वास्तविक रूम में ग्रहण नही कहते। यह दोपहर के समय भारतीय समयानुसार 01:02 बजे से स्पर्श और 05:23 बजे पर ग्रहण मोक्ष होगा इसका परम् ग्रास 0.828 होगा।
भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग 2020 की बैठक आयोजित
सागर से यशवंत सिंह चौधरी की रिपोर्ट
सागर । आज सागर जिला भाजपा कार्यालय मैं भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रशिक्षण वर्ग 2020 की बैठक आहूत की गई जिसमें सुबह 9-00 बजे से लेकर शाम 5-00 बजे तक बैठक का कार्यक्रम चला जिसमें पार्टी की श्रेष्ठ कार्यकर्ता ने अपनी उपस्थिति दी । सागर नगर के लोकप्रिय विधायक शैलेंद्र जैन ने पार्टी के दायित्वों को बताते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही भारतीय जनता पार्टी की नीति रीति को समझाते हुए सभी कार्यकर्ताओं से कहां की भारतीय जनता पार्टी अंतिम व्यक्ति अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है । बैठक में मंडल के अध्यक्ष मनीष चैबे जिले के उपाध्यक्ष श्याम तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह जिले के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष यशवंत सिंह चैधरी संदीप अहिरवार महामंत्री और अनेकों कार्यकर्ता डॉ हरिसिंह गौर मंडल सागर नगर क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता शामिल हुए ।
हर संभव सेवा करना ही समाजसेवी का होता है धर्म-बृजेन्द्र यादव
कतकारियों को किये साड़ी एबं सोने चांदी के आभूषण भेंट
अजय अहिरवार Ad news 24
टीकमगढ़। जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करना ही समाजसेवी का धर्म होता है। नाम से पता चलता है कि समाज की सेवा करना ही समाजसेवी का मूल उद्देश्य होना चाहिए। उक्त विचार वीरपुरा सरपंच एबं समाजसेवी ब्रजेन्द्र यादव ने कतकारियो को फल व सामान भेंट करते हुए ब्यक्त किये।
पलेरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत वीरपुरा के सरपंच बृजेन्द्र यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कतकारियों को साड़ी, सोने चांदी के आभूषण एबं फ़ल भेंट किये। उक्त कार्यक्रम ग्राम वीरपुरा के 1008 श्रीराधा रानी मंदिर पर आयोजित किया गया था। कार्तिक मास में कतकारी रूपी महिलाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से समाजसेवी बृजेंद्र यादव द्वारा उक्त सामान भेंट किया गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
Featured Post
सत्ता की बिल्ली के गले में घंटी बांधने में कामयाब कांग्रेस
वोट चोरी के मुद्दे पर देश का बिखरा विपक्ष पहली बार इतनी मजबूत से प्रकट हुआ है कि सत्ता के होश फाख्ता हो गए हैं. पिछले 11 साल में विपक्ष वोट ...

-
ग्वालियर ।शासकीय हाई स्कूल आरोन परिसर में 79 वा स्वतंत्रता दिवस नशा मुक्ति संदेश के साथ एवं एक पेड़ मां के नाम तथा आगे बढ़ना है तो पढ़ना है...
-
ग्वालियर । जनजाति कार्य विभाग जिला श्योपुर के प्रभारी सहायक आयुक्त जिनका मूल पद प्राचार्य है राकेश गुप्ता गुप्ता भ्रष्टाचार के लिए चर्चित है...
-
बाजपेई ब कुशाभाऊ ठाकरे को याद किया उन्नाव । भाजपा विधानसभा क्षेत्र के उन्नाव मंडल में आज भारत अटल बिहारी वाजपेई एवं पुण्यतिथि एवं कुसाभाऊ...
-
🌞सूर्योदय :-* 05:51 बजे *🟠सूर्यास्त :-* 19:00 बजे श्री विक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551* *सूर्य*:- -सूर्...
-
सुरक्षा में सहयोग और वन वर्धनिक कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जगह जगह चलाई जाएगी सामूहिक भोजन की मुहिम सामूहिक भोजन से स्ट...